कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सौंपा आर्थिक अपराध निदेशालय

Edited By vasudha,Updated: 02 Mar, 2019 01:20 PM

rajeev kumar given additional charge of economic offences

पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को आर्थिक अपराध राज्य निदेशालय तथा कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है...

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को आर्थिक अपराध राज्य निदेशालय तथा कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुमार ने शहर पुलिस आयुक्त का अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद हाल में राज्य सीआईडी प्रमुख का पद संभाला है। वह आगामी आदेश तक दो विभागों का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे।
 PunjabKesari   

राज्य के गृह विभाग ने शुक्रवार देर शाम यह आदेश जारी किया। कुमार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी है। वह शारदा चिट फंड और रोज वैली घोटालों में सीबीआई की जांच को लेकर विवाद में घिर गए थे।सीबीआई के अधिकारियों के एक दल को तीन फरवरी को उस समय कुमार के आवास में जाने से रोक दिया गया था जब वे चिट फंड घोटाला मामले में उनसे पूछताछ करने गए थे। उस समय कुमार कोलकाता पुलिस आयुक्त थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ‘‘संवैधानिक नियमों पर हमले’’ के खिलाफ धरने पर बैठ गई थीं।     
PunjabKesari
उच्चतम न्यायालय ने पांच फरवरी को कुमार को आदेश दिया था कि वह मामले की जांच के संबंध में सीबीआई के समक्ष पेश हों। न्यायालय ने यह भी कहा था कि कुमार के खिलाफ बलपूर्वक कोई कदम नहीं उठाया जाए। इसके बाद सीबीआई ने कुमार से शिलॉन्ग में पांच दिन पूछताछ की थी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!