अगस्ता वेस्टलैंड मामले के दो और आरोपी लाए गए भारत, ED की पूछताछ जारी

Edited By vasudha,Updated: 31 Jan, 2019 11:05 AM

rajeev saxena and deepak talwar arrested by ed

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के बाद दुबई के एक कारोबारी और एक कॉरपोरेट विमानन लॉबिस्ट को भारत लाया गया जिन्हे प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया...

नेशनल डेस्क: वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल के बाद दुबई के एक कारोबारी और एक कॉरपोरेट विमानन लॉबिस्ट को भारत लाया गया जिन्हे प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया। राजीव शमशेर बहादुर सक्सेना 3,600 करोड़ रुपये के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर धन शोधन मामले में वांछित है और लॉबिस्ट दीपक तलवार विदेशी फंडिंग के जरिए प्राप्त 90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का दुरुपयोग करने के मामले में ईडी तथा सीबीआई की वांछित सूची में है। 
PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों को  विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। ईडी ने धन शोधन निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत दोनों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी ने उन्हें दिल्ली हवाईअड्डे इलाके से हिरासत में लिया और उन्हें बाद में दिन में यहां एक अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। दुबई प्रशासन ने भारतीय एजेंसियों के अनुरोध पर दोनों को बुधवार को पकड़ा था।      

PunjabKesari
अधिकारियों ने बताया कि ईडी मध्य दिल्ली में एक केंद्र में दोनों से पूछताछ कर रही है और चिकित्सा जांच के बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाए। इस मामले में सह आरोपी और कथित बिचौलिए ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन जेम्स मिशेल को हाल ही में दुबई से भारत लाया गया था। वह अभी न्यायिक हिरासत में है। सक्सेना के वकीलों ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में प्रत्यर्पण की कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई और उन्हें भारत भेजते समय उनके परिवार या वकीलों से संपर्क नहीं करने दिया गया। 
PunjabKesari

तलवार पर आपराधिक षडयंत्र, जालसाजी और उनके एनजीओ से एम्बुलेंस और अन्य सामान के लिए मिली 90.72 करोड़ रुपये की विदेशी निधि की कथित हेराफेरी के लिए एफसीआरए की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। संप्रग सरकार के दौरान कुछ विमान सौदों में भी उनकी भूमिका जांच के घेरे में है। तलावार पर भ्रष्टाचार के आपराधिक मामलों में ईडी और सीबीआई ने मामला दर्ज किया था। आयकर विभाग ने भी उस पर कर चोरी का आरोप लगाया है। ईडी ने दुबई के पाम जुमेरह निवासी राजीव सक्सेना को मामले में कई बार समन भेजा था और उनकी पत्नी शिवानी सक्सेना को जुलाई 2017 में चेन्नई हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया था। वह अब जमानत पर बाहर हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!