भ्रष्टाचार की शिकायतों के डर से फैसले लेने से नहीं हिचकूंगा: राजनाथ सिंह

Edited By vasudha,Updated: 04 Oct, 2019 05:53 PM

rajnath says i will not hesitate to take decisions

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निजी क्षेत्र को रक्षा क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार की शिकायतों के डर की वजह से फैसले लेने से नहीं हिचकिचाएंगे...

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने निजी क्षेत्र को रक्षा क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के लिये आमंत्रित करते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार की शिकायतों के डर की वजह से फैसले लेने से नहीं हिचकिचाएंगे। सिंह ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार निजी रक्षा क्षेत्र की उद्यमशीलता की भावना को बढ़ावा देने और भारतीय रक्षा क्षेत्र का आकार 2025 तक 26 अरब अमेरिकी डॉलर करने की उनकी योजना में आने वाली दिक्कतों को दूर करने को लेकर चर्चा के लिये तैयार हैं। 

 

राजनाथ ने जोर देते हुए कहा कि उनके द्वार हमेशा खुले हैं। उन्होंने निजी कंपनियों से आगे आने का आग्रह करते हुए कहा कि जहां तक संभव हो, वे उनकी मदद करना चाहेंगे। सिंह ने 'पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स' की ओर से आयोजित 'इंडिया इंटरनेशनल सिक्योरिटी एक्सपो' में कहा कि भारत लंबे समय तक आयातित हथियारों पर निर्भर नहीं रह सकता चूंकि इससे महाशक्ति बनने की देश की योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सकता। 

 

राजनाथ ने कहा कि जब वह रक्षा मंत्री बने तो लोगों ने कहा कि उन्हें किसी से मिलने जाने या किसी को मिलने बुलाने के दौरान सतर्क रहना चाहिये क्योंकि इससे उन्हें भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने की गुंजाइश हो सकती है। उन्होंने मुझसे कहा कि कारोबार संबंधित कई प्रस्ताव और आयात तथा निर्यात संबधी मामले और प्रस्ताव आते हैं, लिहाजा मंत्री को इन सभी को लेकर सतर्क रहना चाहिये नहीं तो कोई न कोई उंगली उठा देगा।

 

रक्षा मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपों से डरने वाले मंत्री को बचना चाहिये। राजनाथ सिंह इन सबकी परवाह नहीं करता। देश के लोग और बड़े औद्योगिक संगठन जानते हैं कि कौन क्या है। मैं बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। आप आइए। मेरे द्वार खुले हैं। मैं आपकी जो भी मदद कर सकता हूं, रक्षा मंत्रालय वो मदद करेगा। मैं आपको यह आश्वासन देना चाहूंगा। दरअसल रक्षा खरीद में अकसर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं, जिनके संदर्भ में राजनाथ ने यह बात कही।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!