लोकसभा में उठा चीन का मुद्दा, राजनाथ सिंह बोले- देश की सुरक्षा को लेकर न करें चिंता

Edited By vasudha,Updated: 04 Dec, 2019 01:30 PM

rajnath singh says do not worry about the security of the country

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ सीमा की अवधारणा को लेकर मतभेद की बात स्वीकार करते हुये बुधवार को लोकसभा में कहा कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करना करने के लिए तैयार है और सीमा की सुरक्षा को लेकर चिंता की आवश्यकता नहीं है...

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ सीमा की अवधारणा को लेकर मतभेद की बात स्वीकार करते हुये बुधवार को लोकसभा में कहा कि हमारी सेना हर चुनौती का सामना करना करने के लिए तैयार है और सीमा की सुरक्षा को लेकर चिंता की आवश्यकता नहीं है। सिंह ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाये जाने पर कहा कि सीमा सुरक्षा को लेकर सेना चौकस है और पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही है। 

PunjabKesari

रक्षा मंत्री ने कहा कि सेना किसी भी तरह की चुनौती से निपटने के लिए तैयार है और इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिये। वास्तविक नियंत्रण रेखा को लेकर चीन के साथ अवधारणा संबंधी मतभेद चले आ रहे हैं। दोनों पक्षों द्वारा अवधारणा की सीमा तक गश्त किया जाना आम बात है। इस कारण कभी-कभी चीनी की सेना हमारी सीमा में आ जाती है और कभी-कभी हम भी उधर चले जाते हैं। सीमा सुरक्षा को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है।
PunjabKesari

सिंह ने कहा कि दोनों सेनाओं के बीच कभी-कभी संघर्ष की स्थिति भी बन जाती है, लेकिन सूझबूझ से दोनों सेनाएं संघर्ष बढ़ने नहीं देती। इस मुद्दे पर चीन के साथ बातचीत के लिए कई माध्यम हैं। दीर्घकालीन मुद्दों को राजनयिक स्तर पर सुलझाने के भी उपाय हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षा आवश्यकता के बारे में जागरूक है। सीमा पर सड़क, हवाई संपर्क और सुरंगों जैसे बुनियादी ढाँचों का विकास किया जा रहा है। उन्होंने एक बार फिर दुहराया कि सीमा सुरक्षा को लेकर चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है। 

PunjabKesari

इससे पहले चौधरी ने यह मुद्दा उठाते हुये कहा कि भारत दो शत्रु राष्ट्रों से घिरा है। पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता है। हम उसके खिलाफ बार-बार आवाज उठाते हैं, लेकिन पाकिस्तान को पनाह देने वाले चीन के खिलाफ हमारी नीति काफी नरम है। अरुणाचल पूर्व से सदस्य तापिर गाओ द्वारा पिछले दिनों सदन में उठाये गये मुद्दे का हवाला देते हुये उन्होंने कहा कि चीन राज्य में 50 से 60 किलोमीटर तक घुस गया है और वहाँ कब्जा कर लिया है। उन्होंने पूछा कि पाकिस्तान के खिलाफ हमारा रुख आक्रमक रहता है, लेकिन चीन के खिलाफ हमारी नीति नरम पड़ जाती है। क्या हम चीन से डरते हैं? 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!