अफरीदी पर राजनाथ का पलटवार, कहा- कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा

Edited By Anil dev,Updated: 15 Nov, 2018 02:03 PM

rajnath singh shahid afridi pakistan kashmir

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर को लेकर पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर पलटवार किया है। उन्‍होंने कश्‍मीर को भारत का अभिन्‍न अंग भी बताया। उन्होंने कहा, ''बात तो ठीक कही उन्होंने, वे पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे तो कश्मीर क्या संभालेंगे।''

नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर को लेकर पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के बयान पर पलटवार किया है। उन्‍होंने कश्‍मीर को भारत का अभिन्‍न अंग भी बताया। उन्होंने कहा, "बात तो ठीक कही उन्होंने, वे पाकिस्तान नहीं संभाल पा रहे तो कश्मीर क्या संभालेंगे।" इस दौरान गृह मंत्री ने दो टूक कहा कि कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा। गृह मंत्री छत्तीसगढ़ में एक कार्यक्रम में मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।

#WATCH: "Baat to thik kaha unhone. Woh Pakistan nahi sambhal pa rahe, Kashmir kya sambhal paayenge. Kashmir Bharat ka part tha, hai, aur rahega," says Home Min Rajnath Singh on Shahid Afridi's statement 'Pakistan doesn’t need Kashmir, as it cannot manage its own four provinces' pic.twitter.com/QA8hLvLVxJ

— ANI (@ANI) November 15, 2018


इससे पहले सोशल मीडिया पर अफरीदी के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तान अपने चार प्रांतों की तो ठीक से सुरक्षा कर नहीं पा रहा है, वह कश्मीर का क्या हित कर पाएगा। 

“It hurts to see the sufferings of Kashmiris, For the sake of #Humanity #India and #Pakistan should leave #Kashmir and let the Kashmiris decide their future, we are already struggling to manage four provinces” says @SAfridiOfficial speaking to the students at British Parliament. pic.twitter.com/MKaSGYBJWe

— Farid Qureshi (@faridque) November 13, 2018


अलग देश बनाने की रखी मांग
अफरीदी ने इसके अलावा कश्मीर को एक अलग देश बनाने की भी मांग रखी। उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान को कश्मीर की चिंता नहीं करनी चाहिए। आप इंडिया को भी मत दो। पाकिस्तान को भी नहीं चाहिए। कश्मीर को अपने में रहने दो। कश्मीर अलग मुल्क बने। कम से कम इंसानियत तो जिंदा रहे और जो इंसान मर रहे हैं, कम से कम वो तो ना मरें।''

PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!