राजनाथ ने दिए दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक के संकेत?

Edited By Anil dev,Updated: 29 Sep, 2018 01:18 PM

rajnath singh surgical strike pakistan

क्या बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह की बर्बर हत्या का बदला एक और सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत ने लिया है? अगर केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर गौर करें तो यही लगता है कि दो-तीन दिन पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है।

नई दिल्ली:  क्या बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह की बर्बर हत्या का बदला एक और सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत ने लिया है? अगर केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर गौर करें तो यही लगता है कि दो-तीन दिन पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और सर्जिकल स्ट्राइक कर दी है। राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को इशारों ही इशारों में संकेत दिया कि बीएसएफ जवान नरेंद्र सिंह के साथ हाल ही में हुई बदसलूकी के बदले में दो-तीन पहले ही कुछ ठीक-ठाक हुआ है, लेकिन इसके बारे में आपको अभी नहीं बताऊंगा। मुजफ्फरनगर के शुक्र ताल में सिंह ने दहाड़ते हुए कहा कि हमारी सेना के जवान के साथ बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक-एक घुसपैठिए को खदेड़ दिया जाएगा। 

PunjabKesari

शहीद-ए-आजम भगत सिंह की प्रतिमा के अनावरण समारोह में शुक्रवार को राजनाथ सिंह ने जोर देते हुए कहा, "शायद आप लोगों ने देखा होगा कि कुछ हुआ है। मैं बताऊंगा नहीं, क्योंकि बताया नहीं जाता है। विश्वास रखिए कुछ बड़ा हुआ है और ठीक ठाक हुआ है। दो तीन दिन पहले।" उन्होंने 2016 में की गई सेना की सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि जब पाकिस्तान की ओर से आई सेना ने भारतीय सेना के 17 जवानों को शहीद कर दिया था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दृढ़ता का परिचय देते हुए फैसला लिया था और हमारी सेना ने उस वर्ष 29 सितंबर को पाकिस्तान की सीमा में घुसकर साहस और पराक्रम का परिचय दिया था। इसी सर्जिकल स्ट्राइक को हम पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं। 

PunjabKesari

राजनाथ सिंह ने कहा कि मैंने बीएसएफ के जवानों से कहा है कि पहली गोली मत चलाना और अगर उधर से एक गोली चले तो फिर यह मत गिनना कि तुमने कितनी गोलियां चलाईं। उन्होंने कहा कि भारत अब कमजोर देश नहीं रहा, भारत भी दुनिया का ताकतवर देश बन गया है। तभी तो चीन की सीमा पर उनके जवान धक्का-मुक्की करते हैं और थैंक्यू बोलकर चले जाते हैं। यह वही चीन है जिसने भारत पर हमला किया था।


PunjabKesari

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!