बजट सत्र के मद्देनजर राज्यसभा के सभापति ने शुक्रवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Edited By shukdev,Updated: 28 Jan, 2020 06:42 PM

rajya sabha chairman convenes all party meeting in view of budget session

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आगामी शुक्रवार (31 जनवरी) को शुरु हो रहे संसद के बजट सत्र के मद्देनजर उच्च सदन में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बैठक की पुष्टि करते...

नई दिल्ली: राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने आगामी शुक्रवार (31 जनवरी) को शुरु हो रहे संसद के बजट सत्र के मद्देनजर उच्च सदन में सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है। राज्यसभा सचिवालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बैठक की पुष्टि करते हुए बताया कि नायडू ने 31 अगस्त को शाम साढ़े चार बजे उपराष्ट्रपति भवन में सभी दलों के नेताओं की बैठक आहूत की है। उन्होंने बताया कि यह बैठक बजट सत्र के दौरान उच्च सदन की बैठकों को सुचारु बनाने पर विचार विमर्श के लिए बुलाई गई है।

उल्लेखनीय है कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से ही शुरू हो रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में सभी दलों के नेताओं की 30 जनवरी को शाम साढ़े छह बजे बैठक बुलाई है। सत्र का पहला चरण 11 फरवरी तक चलेगा और इस दौरान एक फरवरी को वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जाएगा। इस सत्र का दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!