राज्यसभा उपसभापति चुनाव: बीके हरिप्रसाद होंगे कांग्रेस के विपक्ष उम्मीदवार

Edited By Seema Sharma,Updated: 08 Aug, 2018 12:23 PM

rajya sabha deputy speaker election opposition party candidate bk hariprasad

गुरुवार को राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए विपक्ष ने अपने प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को मैदान में उतारा है। हालांकि इससे पहले मंगलवार को विपक्ष की ओर से एनसीपी की वंदना चव्हाण का नाम सामने आया था। वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से...

नई दिल्ली: गुरुवार को राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए विपक्ष ने अपने प्रत्याशी के तौर पर कांग्रेस के बीके हरिप्रसाद को मैदान में उतारा है। हालांकि इससे पहले मंगलवार को विपक्ष की ओर से एनसीपी की वंदना चव्हाण का नाम सामने आया था। वहीं दूसरी तरफ एनडीए की तरफ से जेडीयू के सांसद हरिवंश सिंह का नाम लिया जा रहा है। हरिवंश के नाम पर शिरोमणि अकाली दल (ब) ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी लेकिन देर रात एनडीए सहयोगी ने अपनी स्थिति साफ की।
PunjabKesari
शिअद के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने देर रात भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात के बाद कहा कि अकाली दल इस चुनाव में राजग उम्मीदवार के पक्ष मेें वोट देगा। हरिप्रसाद कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में सेवानिवृत्त हुए उपसभापति पी जे कुरियन का कार्यकाल पिछले महीने जुलाई में समाप्त हो गया था।
PunjabKesari
245 सदस्यीय राज्यसभा में अभी 244 सदस्य हैं और 1 सीट खाली है। उपसभापति चुनाव को जीतने के लिए उम्मीदवार को 123 मतों की जरूरत है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए यह चुनाव काफी अहम है क्योंकि दोनों ही दल पर्याप्त आकड़ों से काफी दूर हैं।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!