उपसभापति चुनाव: अमित शाह के मास्टर स्ट्रोक से बैकफुट पर विपक्ष

Edited By Anil dev,Updated: 09 Aug, 2018 09:43 AM

9 अगस्त को होने वाले राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव एनडीए और विपक्ष के बीच शक्ति परिक्षण का मैदान बन गया है। चुनाव से पहले ही विपक्ष की गिनती गड़बड़ाने लग गई है। जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह और कांग्रेस सांसद बीके हरी प्रसाद ने आज नामांकन पत्र भरा।...

नेशनल डेस्क (मनीष शर्मा): 9 अगस्त को होने वाले राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव एनडीए और विपक्ष के बीच शक्ति परिक्षण का मैदान बन गया है। चुनाव से पहले ही विपक्ष की गिनती गड़बड़ाने लग गई है। जेडीयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह और कांग्रेस सांसद बीके हरी प्रसाद ने आज नामांकन पत्र भरा। इससे पहले विपक्ष ने एनसीपी सांसद वंदना चव्हाण  का नाम पेश किया था।

PunjabKesari
अमित शाह का मास्टरस्ट्रोक

  • बीजेपी की बजाय जेडीयू का उम्मीदवार खड़ा किया।
  • नितीश कुमार के कारण बीजेडी का समर्थन मिला।
  • क्षेत्रीय दलों को जेडीयू को समर्थन देने में कोई एतराज नहीं।
  • शिरोमणि अकाली दल और शिव सेना को मजबूरन झुकना पड़ा।


PunjabKesari

विपक्ष के लिए उम्मीदवार चुनना बनाना परेशानी का सबब
वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष के लिएउम्मीदवार चुनना परेशानी का सबब बन गया।  पहले उन्होंने एनसीपी की सांसद वंदना चव्हाण को उम्मीदवार प्रस्तावित था। उम्मीद थी बीजेडी और शिवसेना का वोट मिलेगा। पर यहां विपक्ष ने बीजेडी अध्यक्ष नवीन पटनायक से संपर्क साधने में देर कर दी। उनके फ़ोन करने से पहले ही नीतीश कुमार ने बीजेडी से समर्थन मांग लिया था। उसके बाद एनसीपी ने नाम वापिस ले लिया।  कांग्रेस ने तेलगु देशम पार्टी और तृणमूल कांग्रेस को उम्मीदवार खड़ा करने के लिए कहा पर हार के डर से उन्होंने इसमें रूचि नहीं दिखाई।

PunjabKesari


राज्य सभा में किसके पक्ष में होंगे आंकड़े 

कुल सीटें 245
बहुमत 123



सरकार की ताक़त 

एनडीए 89
बीजेडी 9
तेलंगाना राष्ट्रिय समिति 4
एआईडीएमके 13
अन्य 10
कुल  125



विपक्ष का गणित

कांग्रेस 50
बसपा 4
टीएमसी 13
सपा 13
लेफ्ट 7
टीडीपी 6
एनसीपी 4
राष्ट्रिय जनता दल 5
अन्य 11
कुल 113


अनुपस्थित रह सकते हैं

आम आदमी पार्टी 3
डीएमके 4


एक महीने में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब विपक्ष को मुह की खानी पड़ी है।  अविश्वास प्रस्ताव में भी सरकार को कोई मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ा था। एनडीए ने विपक्ष को आंकड़ों के जाल में बुरी तरह से उलझा दिया है।  विपक्ष को मात देने के लिए इसे बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!