आइकिया की पश्चिमी भारत में दस्तक, 26 एकड़ प्लाट पर खोलेगी स्टोर

Edited By ,Updated: 30 Mar, 2016 08:52 PM

rallis transfers leasehold right of land to ikea for rs 214 crore

फर्नीचर उद्योग का बड़ा नाम स्वीडिश कंपनी आइकिया पश्चिमी भारत में दस्तक देने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी टाटा ग्रुप ऑफ ...

मुंबई: फर्नीचर रिटेल का कारोबार करने वाली स्वीडन की कंपनी आईकिया ने देश में अपने रिटेल स्टोर खोलने की तयारी कर ली है। कंपनी ने मुंबई में टाटा ग्रुप की एक कंपनी रैलीस से 26  एकड़ का एक प्लाट 216 करोड़ रूपए में खरीदा है। आईकिया द्वारा खरीदा गया यह प्लाट नवी मुंबई में थाणे  बेलापुर रॉड पर है। 
 
माना जा रहा है कि कंपनी इस जगह को शो रूम बनने बजाए बड़े स्टोर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकती है। सरकार द्वारा सिंगल ब्रांड रिटेल में ऍफ़ डी आई में सौ फीसदी विदेशी निवेश किए जाने की मंजूरी देने के बाद आईकिया देश में 10500 करोड़ रूपए का निवेश प्रस्ताव देने वाली पहली विदेशी कंपनी है। कंपनी की देश में 25 स्टोर खोलने की योजना है। 
 
मुमनबि के इलवा कंपनी ने हैदराबाद में भी 13 एकड़ जगह खरीदी है और इस जगह पर कंपनी का चार लाख वर्ग फीट का स्टोर अगले साल तक शुरू हो सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने मुंबई की जगह एक सौदा बाजार भाव से कम पर किया है। जिस लोकेशन पर यह जगह खरीदी गई है वहां बाजार भाव 25000 से 30000 रूपए वर्ग मीटर है जबकि यह सौदा करीब 20400 रूपए वर्ग मीटर पर हुआ है। मुंबई के इलवा कंपनी दिल्ली एन सी आर और बेंगलुरु में भी स्टोर खोलने का इरादा रखती है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!