अनुच्छेद 35 ए को लेकर जम्मू कश्मीर में एक बार फिर राजनीति गर्मा रही है। मेंढर में नेशनल कान्फ्रेंस ने बंद का आहवान किया और एक रैली का आयोजन भी किया।
जम्मू: अनुच्छेद 35 ए को लेकर जम्मू कश्मीर में एक बार फिर राजनीति गर्मा रही है। मेंढर में नेशनल कान्फ्रेंस ने बंद का आहवान किया और एक रैली का आयोजन भी किया। रैली का नेतृत्व मेंढर के विधायक जावेद राणा ने किया। नैकां कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कश्मीर की तर्ज पर आजादी के नारे लगाए।
मेंढर में बंद का पूरा असर देखा गया। दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान भी तकरीबन बंद रहे। वहीं रैली में नैकां कार्यकर्ता भी खूब हंगामा करते नजर आए। उन्होंने आजादी के नारे लगाए और आर्टिकल 35ए के पक्ष में भी नारेबाजी की। गौरतलब है कि 31 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद को लेकर सुनवाई है। वहीं अलगाववादियों के संयुक्त गुट जेआरएल ने अपनी हड़ताल टालते हुये इसे 30 और 31 अगस्त को करने का फैसला लिया है।
ढूँढिये अपने सही जीवनसंगी को अपने ही समुदाय में भारत मैट्रिमोनी पर - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करे!चीन ने भारत को घेरने के लिए श्रीलंका को बनाया मोहरा
NEXT STORY