मोदी की ब्रिगेड परेड मैदान में होने वाली रैली रद्द, अब पश्चिम बंगाल में करेंगे तीन रैलियां

Edited By Pardeep,Updated: 21 Jan, 2019 11:28 PM

rally to be held in modi s brigade parade ground

भाजपा ने सोमवार को कहा कि कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है। भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री इसके बजाय पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां करेंगे जिसकी शुरूआत अगले सप्ताह होगी...

कोलकाता: भाजपा ने सोमवार को कहा कि कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है। भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री इसके बजाय पश्चिम बंगाल में तीन रैलियां करेंगे जिसकी शुरूआत अगले सप्ताह होगी। 
PunjabKesari
यह ऐतिहासिक मैदान वही स्थान है जहां गत शनिवार को तृणमूल कांग्रेस प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी रैली आयोजित की थी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। 28 जनवरी (रविवार) को वह बोनगांव के ठाकुरनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। दो फरवरी को वह उत्तर बंगाल के सिलिगुड़ी में एक रैली को संबोधित करेंगे।’’ 
PunjabKesari
घोष ने कहा कि मोदी की ब्रिगेड परेड मैदान में आठ फरवरी को प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है, इसके बजाय वह उसी दिन आसनसोल में एक रैली को संबोधित करेंगे। आसनसोल का संसद में प्रतिनिधित्व बाबुल सुप्रियो करते हैं। उन्होंने कहा,‘‘अभी तक यही कार्यक्रम है।’’ यह पूछे जाने पर कि भाजपा पहले के कार्यक्रम के अनुसार कोलकाता में रैली क्यों नहीं कर रही है, घोष ने कहा कि चूंकि पार्टी राज्य के विभिन्न हिस्सों में तीन रैलियां करेगी, इसी कारण से हमने रैली रद्द करने का निर्णय किया है।’’ 
PunjabKesari
उन्होंने कहा, ‘‘हम ब्रिगेड परेड मैदान में बाद में रैली करेंगे।’’ प्रदेश भाजपा लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार की शुरूआत मंगलवार से करेगी जब पार्टी अध्यक्ष अमित शाह मालदा में एक रैली करेंगे। शाह बुधवार को दो अन्य रैलियां झाडग़्राम और बीरभूम जिले के सूरी में संबोधित करेंगे। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों में से 22 जीतने का लक्ष्य तय किया है।     

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!