492 साल बाद दीपों से सजेगा रामलला का दरबार, करोड़ों राम भक्त घर बैठे लगाएंगे हाजिरी

Edited By vasudha,Updated: 09 Nov, 2020 10:53 AM

ramlala s court will be decorated with lamps after many years

श्री राम की नगरी अयोध्या में इस बार दीपावली बहुत ही खास होने जा रही है क्योंकि 492 साल बाद भगवान श्रीराम की जन्मभूमि दीपों से जगमगायेगी। कुछ प्रतिबंध के चलते यह पहले संभव नहीं था कि जन्मभूमि परिसर में दीप नहीं जलाये जा सकते थे । अब पिछले पांच अगस्त...

नेशनल डेस्क: श्री राम की नगरी अयोध्या में इस बार दीपावली बहुत ही खास होने जा रही है क्योंकि 492 साल बाद भगवान श्रीराम की जन्मभूमि दीपों से जगमगायेगी। कुछ प्रतिबंध के चलते यह पहले संभव नहीं था कि जन्मभूमि परिसर में दीप नहीं जलाये जा सकते थे । अब पिछले पांच अगस्त को मंदिर निर्माण का भूमि पूजन होने के बाद इस बार की दीवाली को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। हालांकि इस बार दीपोत्‍सव को इस नया रूप देने की तैयारी की जा रही है। 

PunjabKesari

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्देश पर सरकार एक पोर्टल तैयार करा रही है जहां वर्चुअल दीप जलाए जा सकेंगे। सरकारी सूत्रों के अनुसार इस बार 'अयोध्या दीपोत्सव' में करोड़ों रामभक्त श्रीरामलला दरबार में वर्चुअल हाजिरी लगाएंगे। करीब पांच शताब्दी की प्रतीक्षा के बाद अब जब श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण का सपना पूरा हो रहा है, ऐसे में कोई भी श्रद्धालु राम दरबार में आस्था-दीप जलाने से वंचित न रहे, इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी की सहभागिता सुनिश्चित करने की व्यवस्था की है।इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी सहभागिता होगी।

PunjabKesari

इस बार पांच लाख 51 हजार दीप प्रज्‍ज्‍वलित करने का लक्ष्‍य रखा गया है। सूत्रों ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा तैयार कराया जा रहा यह अनूठा वर्चुअल दीपोत्सव मंच बिलकुल असली जैसा अनुभव देगा। पोर्टल पर श्रीरामलला विराजमान की तस्वीर होगी, जिनके समक्ष वर्चुअल दीप प्रज्ज्वलन होगा। यहां यह भी सुविधा होगी कि श्रद्धालु अपनी भावानुसार मिट्टी, तांबे, स्टील अथवा किसी अन्य धातु के दीप-स्टैंड का चयन करें। घी, सरसों अथवा तिल के तेल का विकल्प भी उपलब्ध होगा।

PunjabKesari

यही नहीं, श्रद्धालु अगर पुरुष है तो पुरुष अथवा महिला है तो महिला के वर्चुअल हाथ दीप प्रज्ज्वलित करेंगे। दीप जलाने के बाद श्रद्धालु के विवरण के आधार पर रामलला की तस्वीर के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से धन्यवाद-पत्र भी जारी होगा। उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को प्रस्तावित मुख्य समारोह से पहले यह वेबसाइट आमजन के लिए उपलब्ध हो जाएगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!