अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर होगा दिल्ली का रामलीला मैदान

Edited By Anil dev,Updated: 25 Aug, 2018 01:11 PM

ramlila maidan atal bihari vajpayee uttar pradesh delhi

कई बड़े आंदोलनों का गवाह रहा दिल्ली का ऐतिहासिक रामलीला मैदान का नाम अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जा सकता है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया है। आगामी सदन की बैठक में इसके पारित होने के पूरे...

नई दिल्ली: कई बड़े आंदोलनों का गवाह रहा दिल्ली का ऐतिहासिक रामलीला मैदान का नाम अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जा सकता है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किया है। आगामी सदन की बैठक में इसके पारित होने के पूरे आसार हैं। इस बाबत बीजेपी के 4-5 पार्षदों ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम में एक प्रस्ताव भी पेश कर दिया है। पार्षदों के इस प्रस्ताव पर 30 अगस्त को सदन में चर्चा होगी। 

ऐतिहासिक है रामलीला मैदान
दिल्ली का ऐतिहासिक रामलीला मैदान कई आंदोलनों का गवाह रहा है. खास तौर पर जब देश में इमरजेंसी लगी थी तो उस दौरान पहला बड़ा आंदोलन दिल्ली के रामलीला मैदान में ही हुआ था और जब एमरजेंसी हटाने का फैसला हुआ उसके बाद भी उसी रामलीला मैदान में एक बार फिर आंदोलन किया गया था।  वर्ष 2013 में जब पहली बार आम आदमी पार्टी (आप) की दिल्ली में सरकार बनी थी तो अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री और उनके कुछ विधायकों ने मंत्री पद की यहीं शपथ ली थी। हालांकि, यह सरकार 49 दिन ही चल सकी थी। 

इससे पहले  बदला गया था राजस्थान के एक गांव का नाम 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले, उत्तर प्रदेश के मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किए जाने के तत्काल बाद राजस्थान के एक गांव का नाम भी बदला गया। बीती 7 अगस्त को बाड़मेर जिले में स्थित मियां का बाड़ा गांव का नाम बदलकर महेश नगर कर दिया गया

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!