आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के मुख्यमंत्रियों ने की मुलाकात, राज्यपाल की इफ्तार पार्टी में हुए शामिल

Edited By Pardeep,Updated: 01 Jun, 2019 10:36 PM

rao and ys jagan mohan reddy meet included in the iftar party of the governor

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के उनके समकक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने शनिवार को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात की। दोनों मुख्यमंत्रियों ने राज्यपाल द्वारा और आयोजित इफ्तार में भाग लिया। ईएसएल नरसिम्हन दोनों राज्यों के...

हैदराबादः तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के उनके समकक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने शनिवार को राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन से मुलाकात की। दोनों मुख्यमंत्रियों ने राज्यपाल द्वारा और आयोजित इफ्तार में भाग लिया। ईएसएल नरसिम्हन दोनों राज्यों के राज्यपाल है।

माना जा रहा है कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने 2014 में हुए आंध्र प्रदेश के विभाजन पर चर्चा की। राव ने बृहस्पतिवार को विजयवाड़ा में जगन के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लिया। दोनों नेताओं ने राज्यों से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए कदम उठाने का फैसला किया। हैदराबाद साल 2014 से लेकर 10 साल की अवधि के लिए दोनों राज्यों की साझा राजधानी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों राजभवन परिसर में रमजान के मौके पर राज्यपाल द्वारा आयोजित इफ्तार में शामिल हुए।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!