15 वर्ष की उम्र में हुआ रेप और फिर बन गई मां, इन्साफ के लिए ठोकरें खा रहे दो मासूम

Edited By Monika Jamwal,Updated: 14 Sep, 2018 05:00 PM

rape victim is looking for justice for herself and baby in poonch

खुद को संभालना सीखने की उम्र में मरीना एक बच्चे का बोझ ढो रही है। यूं तो बच्चे मां-बाप पर कभी बोझ नहीं होते हैं पर जब बच्चे इज्जत खोने और कंलक लगने के बाद मिलें तो बोझ ही बन जाते हैं।

पुंछ: खुद को संभालना सीखने की उम्र में मरीना एक बच्चे का बोझ ढो रही है। यूं तो बच्चे मां-बाप पर कभी बोझ नहीं होते हैं पर जब बच्चे इज्जत खोने और कंलक लगने के बाद मिलें तो बोझ ही बन जाते हैं। मरीना के स्कूल सर्टिफिकेट पर उसकी उम्र उस समय महज सौलह वर्ष थी जब उसका बलातकार हुआ। कोर्ट में दर्ज बयान के अनुसार उसकी उम्र 19 वर्ष है जबकि अस्पताल से मिली डिस्चार्ज सिल्प के अनुसार बच्चा पैदा करते वक्त उसकी उम्र 25 वर्ष है। इन सब आंकड़ों के बीच यह बात कहीं गुम हो गई कि मरीना का रेप हुआ और उस रेप की निशानी एक बच्चा उसके पास है।

PunjabKesari
15 मार्च 2017 को एक मासूम सी लडक़ी की इज्जत उसके एक 24 वर्षीय रिश्तेदार ने तार-तार कर दी। पुंछ सीमा से सटे गांव नक्का मंझरी की मरीना का जिला देश के सबसे पिछड़े जिलों में गिना जाता है। गर्भवती होने पर उसके परिवार ने पुलिस को एप्रोच नहीं किया क्योंकि समाज की बदानमी का डर था। गांववालों और रिश्तेदारों के दवाब के बाद पीड़िता का विवाह 20 नवंबर 2017 को उसी हवशी से करवा दिया गया। शादी कामयाब नहीं हो पाई और मात्र 15 दिनों में ही उसे ससुराल से बाहर फैंक दिया गया। अब मरीना ने इंसाफ पाने की ठानी और 6 जनवरी को मेंढर के गुरसाई पुलिस चौकी में जाकर एफआईआर दर्ज करवा दी। 
PunjabKesari

दर्ज हुये बयान
लोकल पुलिस ने सेक्शन 164ए के तहत 16 जनवरी को मरीना के बयान दर्ज किये। इसमेें कहा गया कि वो परिपक्व है और अपने विवाहित जीवन से सुखी है। पुलिस में शिकायत उसके अंकल ने की है जोकि गलत है। अत: वह अपने ससुराल के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहती है। मरीना के अनुसार, मुझे कहा गया था कि अगर मैं ऐसा बयान देती हूं तो मेरा पति और ससुराल मुझे और मेरे होने वाले बच्चे को अपना लेंगे। मरीना ने 25 जनवरी को मेंढर के अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया। उस समय न तो बच्चे का पिता और न ही ससुराल से कोई मरीना के पास था।PunjabKesari


पुलिस ने बंद कर दिया मामला
29 जून 2018 को लोकल पुलिस ने केस बंद कर दिया। कहा गया कि रेप हुआ हीनहीं था। मार्च में मरीना ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज किया तो आरोपी जम्मू हाई कोर्ट से स्टे आर्डर के लिए दौड़ पड़ा। मरीना के पिता का कहना है कि लोग कुते के बच्चे को भी प्यार करते हैं पर मेरी बेटी का पति अपने ही बच्चे को दुत्तकार रहा है। गरीब हूं और न्याय के लिए भटक रहा हूं।


PunjabKesari

पुलिस का बयान

एसएसपी पुंछ राजीव पांडे ने कहा कि उन्होंने 12 जुलाई को इस मामले में फिर से जांच के आदेश दिये थे ताकि लडक़ी को बिना देरी के न्याय मिल सके।
(समाचार में पीड़िता का नाम बदला गया है)PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!