देशभर में रविवार को दशहरा कापी धूमधाम से मनाया गया। हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार वैसी रौनक और चहल-पहल नहीं थी जो हर साल होती है। इसी बीच एम्बुलेंस की छत पर बंधे एक रावण के पुतले की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वीडियो पर कयास लगाए जा रहे है कि रावण को भी कोरोना हो गया है इस
नेशनल डेस्कः देशभर में रविवार को दशहरा कापी धूमधाम से मनाया गया। हालांकि कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार वैसी रौनक और चहल-पहल नहीं थी जो हर साल होती है। इसी बीच एम्बुलेंस की छत पर बंधे एक रावण के पुतले की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। वीडियो पर कयास लगाए जा रहे है कि रावण को भी कोरोना हो गया है इसलिए उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। एम्बुलेंस के ऊपर बंधे रावण की वीडियो को पीछे से आ रही गाड़ी में मौजूद किसी ने बनाया है। एम्बुलेंस पर 'डॉ. सेठी अमर अस्पताल, खरखौदा, सोनीपत जिला.' लिखा है, जिससे पता चलता है कि वीडियो हरियाणा का है।
वीडियो को IAS ऑफिसर अवनीष शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पर शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखी कि रावण को भी कोरोना हो गया है। वीडियो को रात के समय का है यानि कि यह दशहरा सेएक दिन पहले यानि कि 24 अक्तूबर का है। कई लोगों ने इसे 25 अक्तूबर की सुबह शेयर किया। वीडियो whatsapp पर भी काफी वायरल हो रही है। कई लोगों ने कमेंट किया कि रावण को कोरोना हो गया है, अब दशहरा 14 दिन बाद मनाया जाएगा जब वो ठीक होकर अस्पताल से लौट आएगा। वहीं कुछ लोगों ने कमेंट किए कि रावण के परिवारवालों का कोरोना टेस्ट हुआ या नहीं। लोगों ने वीडियो पर काफी मजेदार कमेंट किए हैं।
पूर्व मंत्री ने सिंधिया को बताया PM मोदी का हुड़क चुल्लु, सैनेटाइजर की जगह पैग लगाने की...
NEXT STORY