बीजेपी का दावा: Hindenburg Report से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की साजिश, Congress का भी है हाथ

Edited By Rahul Singh,Updated: 12 Aug, 2024 01:49 PM

ravi shankar prasad attacked american businessman george soros

बीजेपी ने हाल ही में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट को देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की साजिश करार दिया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस रिपोर्ट और अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि...

नैशनल डैस्क : बीजेपी ने हाल ही में आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट को देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की साजिश करार दिया है। बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस रिपोर्ट और अमेरिकी बिजनेसमैन जॉर्ज सोरोस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चुनाव में हार के बाद अब देश में आर्थिक अराजकता फैलाना चाहती है।

PunjabKesari

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर उठाए सवाल

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट भारतीय शेयर बाजार को अस्थिर करने की साजिश का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट शनिवार को आई, जिससे सोमवार को शेयर बाजार पर असर पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंडनबर्ग और सोरोस भारत विरोधी एजेंडा चला रहे हैं और आर्थिक प्रगति को रोकना चाहते हैं। रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर भी आरोप लगाया कि वह भारत की प्रगति को रोकना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कोशिश है कि भारत में कोई बड़ा आर्थिक निवेश न हो और देश की आर्थिक स्थिति खराब हो।

PunjabKesariकौन है जॉर्ज सोरोस?

जॉर्ज सोरोस का जन्म 12 अगस्त 1930 को बुडापेस्ट, हंगरी में हुआ था। वे एक दार्शनिक और सामाजिक कार्यकर्ता हैं और उन्हें दुनियाभर की राजनीति पर प्रभाव डालने के आरोपों का सामना करना पड़ा है। सोरोस ने 1973 में 'सोरोस फंड मैनेजमेंट' की स्थापना की और वित्तीय क्षेत्र में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।

PunjabKesariभारत विरोधी बयान दिए

जॉर्ज सोरोस अक्सर भारत की राजनीति पर टिप्पणी करते रहते हैं। उन्होंने पीएम मोदी और भारतीय नीतियों पर कई बार सवाल उठाए हैं। हाल ही में उन्होंने अडानी ग्रुप से जुड़े विवाद को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा और भारत में लोकतांत्रिक बदलाव की बात की। बीजेपी ने स्पष्ट किया है कि वे देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी भी साजिश का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें- Hindenburg रिपोर्ट पर SEBI की निवेशकों को सलाह, कहा- जल्दबाजी में न लें कोई निर्णय

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!