ऑफ द रिकॉर्ड: RBI से मिले 1.76 लाख करोड़ रुपए के इस्तेमाल का फैसला PMO करेगा

Edited By Pardeep,Updated: 08 Sep, 2019 05:18 AM

rbi decided to use 1 76 lakh crore rupees from pmo will do

पिछले महीने आर.बी.आई. से मिले 1.76 लाख करोड़ रुपए के इस्तेमाल का फैसला वित्त मंत्रालय नहीं बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पी.एम.ओ.) करेगा। पी.एम.ओ. आर्थिक सुस्ती के कारण राजस्व वसूली में आई गिरावट को लेकर बहुत ङ्क्षचतित है। विपक्षी पार्टियां आरोप लगा...

नेशनल डेस्क: पिछले महीने आर.बी.आई. से मिले 1.76 लाख करोड़ रुपए के इस्तेमाल का फैसला वित्त मंत्रालय नहीं बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पी.एम.ओ.) करेगा। पी.एम.ओ. आर्थिक सुस्ती के कारण राजस्व वसूली में आई गिरावट को लेकर बहुत ङ्क्षचतित है। विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि सरकार आर.बी.आई. से मिले इस धन को बढ़ रहे वित्तीय घाटे और असहनीय आर्थिक सुस्ती का मुकाबला करने पर खर्च करेगी। वित्त मंत्रालय ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है। 
PunjabKesari
आर.बी.आई. ने जालान कमेटी की रिपोर्ट की सिफारिशों पर अपने 10 लाख करोड़ रुपए के ‘सरप्लस’ फंडों में से 1.76 लाख करोड़ रुपए का रिकार्ड लाभांश सरकार को स्थानांतरित किया है। सरकार में चल रही गतिविधियों से अवगत सूत्रों ने कहा कि वित्त मंत्रालय के प्रमुख अधिकारी शीघ्र ही इस संबंध में तौर-तरीकों को तैयार करने के लिए पी.एम.ओ. के प्रमुख अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। 
PunjabKesari
पी.एम.ओ. में चल रहे आंतरिक बदलाव के कारण इस प्रक्रिया में विलम्ब हुआ है। पी.एम.ओ. के प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्रा अगले एक सप्ताह में अपना पद छोड़ रहे हैं और 6 अन्य वरिष्ठ अधिकारी पी.एम.ओ. में अपना पद संभाल रहे हैं। ऐसा विचार है कि यह फंड मुट्ठी भर क्षेत्रों को तोहफे के रूप में देने की बजाय बिगड़ रही अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत बनाने और आधारभूत ढांचे पर खर्च किया जाएगा। 
PunjabKesari
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में कहा था कि सरकार द्वारा 1.76 लाख करोड़ रुपए का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा, इस बारे अभी फैसला लेना है। उन्होंने पुणे में एक प्रैस कॉन्फ्रैंस में एक प्रश्र का उत्तर देते हुए कहा, ‘‘मैं अब इसका इस्तेमाल किए जाने के बारे में कोई बात नहीं कह सकती। हम इस संबंध में जब फैसला लेंगे तब आपको भी बता देंगे।’’ 
PunjabKesari
उन्होंने गत दिवस उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ एक लंबी बैठक की और आश्वस्त किया कि अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं। पी.एम.ओ. की नई टीम अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत बनाने और राजस्व में कमी की खाई को पूरा करने और उधार की रकम घटाने के संबंध में ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर रही है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!