एक क्लिक में पढ़ें देश-दुनिया की अब तक की बड़ी खबरें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 01 Mar, 2018 07:56 PM

read in one click country to earth news so far

पंजाब केसरी आपके लिए लेकर आया है अब तक की ऐसी बड़ी खबरें जिसे आप अपने व्यस्त शड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलिटेन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए, देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की बड़ी...

नई दिल्ली: पंजाब केसरी आपके लिए लेकर आया है अब तक की ऐसी बड़ी खबरें जिसे आप अपने व्यस्त शड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलिटेन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए, देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की बड़ी खबरें।

5 दिन की CBI रिमांड पर कार्ति चिदंबरम, 6 मार्च को कोर्ट में किया जाएगा पेश
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने INX मीडिया मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम को 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। कार्ति को 6 मार्च को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं सीबीआइ ने कोर्ट से मामले में 14 दिन की हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। सीबीआई ने कार्ति की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।

PNB घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, मेहुल चोकसी की 1217 करोड़ की संपत्ति जब्त
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 11,400 करोड़ रुपए के पीएनबी महाघोटाले में आज बड़ी कार्रवाई करते हुए मेहुल चोकसी की 41 अचल संपत्तियों को जब्त किया है। जब्त की गई संपत्तियों में मुंबई स्थित 15 फ्लैट और 17 ऑफिस, कोलकाता स्थित शॉपिंग मॉल और अलीबाग में चार एकड़ जमीन पर बना फार्महाउस शामिल हैं। इन संपत्तियों की कीमत करीब 1217 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

इस्लामिक हेरिटेज में PM मोदी का भाषण, इन खास बातों पर दिया जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि आज सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि हमारे युवा एक तरफ मानवीय इस्लाम से जुड़े हों और दूसरी ओर आधुनिक विज्ञान और तरक्की के साधनों का इस्तेमाल भी कर सकें। मोदी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र एक राजनैतिक व्यवस्था ही नहीं बल्कि समानता, विविधता और सामंजस्य का मूल आधार है।

J&K: बांदीपोरा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑप्रेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक आतंकी के अभी भी छिपे होने की आशंका है जिसके चलते सेना ने इलाके को घेर रखा है। फिलहाल मुठभेड़ जारी है। सेना आज सुबह से ही बांदीपुरा के हाजिन इलाके में सेना ने आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते कॉर्डन तलाशी अभियान चलाया था।

मुख्य सचिव मारपीट मामला: फिर बढ़ सकती है AAP पार्टी की मुश्किलें
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ कथित बदसलूकी मामले में फिर आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ सकती है। जानकारी मुताबिक दिल्ली पुलिस ने नितिन त्यागी व राजेश ऋषि नाम के विधायकों को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह दोनों सीएस अंशु प्रकाश के साथ हुई मारपीट व उन्हें धमकी देने के मामले में संदिग्ध हैं।

MP विधानसभा उपचुनाव: हार के बाद भी बढ़ा BJP का वोट बैंक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बने मध्यप्रदेश के कोलारस और मुंगावली विधानसभा उपचुनाव में कांटे की टक्कर के बीच आखिरकार विजय का परचम कांग्रेस को ही नसीब हुआ और तमाम कोशिशों के बावजूद ‘कमल’ नहीं खिल सका। कोलारस में कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र यादव ने भाजपा के देवेंद्र जैन को आठ हजार से अधिक मतों से पराजित किया और पार्टी का कब्जा बरकरार रखा।

भारत की ड्रोन टेक्नॉलजी से घबराया पाकिस्तान, उठाए ये सवाल
भारत की ड्रोन टेक्नॉलजी से पाकिस्तान में घबराहट साफ देखी जा सकती है। भारत के रुस्तम-2 ड्रोन पर पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने सवाल उठाए हैं और गहरी चिंता जताई है। पाकिस्तान को चिंता सता रही है कि कॉम्बैट ऑपरेशंस में भी भारत इसका इस्तेमाल कर सकता है।  गौरतलब है कि रुस्तम-2 ड्रोन एक मानवरहित विमान है जो 21 मीटर लंबा हैं। 

व्हाइट हाउस से इस्तीफा देंगी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ये करीबी सहयोगी
अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की करीबी सहयोगी होप हिक्स ने व्हाइट हाउस संचार निदेशक के पद से इस्तीफा देने का निर्णय किया है। वर्ष 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोपों में ‘हाउस इंटेलिजेंस कमेटी’ के समक्ष पेश होने के एक दिन बाद ही उनके इस्तीफे देने की घोषणा हुई है। होप (29) पिछले तीन साल में ट्रंप के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम कर चुकी हैं। 

SBI और PNB के ग्राहकों को झटका, होम और कार लोन हुआ महंगा
देश के सबसे बड़े बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या और पंजाब नैशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दि‍या है। एसबीआई ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स (एम.सी.एल.आर.) में 0.25 फीसदी और पीएनबी ने इस दर में 0.15 फीसदी की बढ़ौतरी की है। नई दरें आज यानि 1 मार्च से लागू हो गई हैं। बैंकों के इस कदम से होम लोन से लेकर कार लोन तक महंगा हो जाएगा।

होली पर मोदी सरकार का तोहफा, रसोई गैस की कीमतों में कटौती
तेल कंपनियों ने देशवासियों को होली से ठीक एक दिन पहले रसोई गैस की कीमतों में कटौती कर खास तोहफा दिया है। सरकार ने बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कटौती के साथ सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम भी घटा दिए हैं। सिलेंडर की नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं।

श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन, शेर साझा कर बयां किया दर्द
बॉलीवुड एक्ट्रैस श्रीदेवी का पार्थिव शरीर कल पंचतत्व में विलीन हो गया। बड़े से लेकर छोटा कलाकार, श्रीदेवी को याद करते हुए भावुक हो रहा है। वहीं बिग बी, श्रीदेवी की मृत्यु के बाद जिस तरह से ट्वीट कर रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि वो अपनी दोस्त को खोने के बाद काफी दुखी हैं। अमिताभ बच्चन ने कल रात को अपने ट्विटर अकाउंट पर कैफी आजमी साहब का एक शेर साझा किया है। 

पापा सचिन के कहने पर अर्जुन ने लिया जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला, जानकर रह जाएंगे हैरान
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर क्रिकेट के लिए कड़ी मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई टी-20 लीग के लिए अपना नाम वापिस ले लिया है। यह फैसला उन्होंने अपने पिता सचिन तेंदुलकर से पुछ कर ही लिया है। सचिन मुंबई-20 लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं। अर्जुन ने अपना नाम यह कह कर वापिस लिया कि वह इस टूर्नामेंट के लिए तैयार नहीं हैं। मुंबई टी-20 लीग 11 से 21 मार्च तक चलेगी। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!