राहुल गांधी के इस्तीफे पर सस्पेंस और राष्ट्रपति ने 16वीं लोकसभा की भंग, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 25 May, 2019 02:44 PM

read the big news so far

लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर बने संस्पेंस से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 16वीं लोकसभा भंग करने तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं...

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे पर बने संस्पेंस से लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 16वीं लोकसभा भंग करने तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरे।  

कैबिनेट की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति ने भंग की 16वीं लोकसभा
कैबिनेट की सिफारिश के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को 16वीं लोकसभा भंग कर दी है। चुनाव आयोग ने भी राष्ट्रपति को नई प्रत्याशियों की लिस्ट सौंप दी है। दरअसल केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को 16वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश कर दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया । 

राहुल गांधी ने की इस्तीफे की पेशकश, CWC ने किया नामंजूर
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की पेशकश की है। हालांकि पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई ने उन्हें इस्तीफा नहीं देने को कहा है। सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सामने आ रहा था। 

सूरत अग्निकांड में 20 बच्चों की मौत, जान बचाने के लिए छत से कूदे छात्र, देखें दर्दनाक वीडियो
सूरत में कोचिंग सेंटर में आग लगने के मामले में पुलिस ने कोचिंग सेंटर के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को हुए भीषण अग्निकांड में 20 लोगों की जानें चली गईं थीं, जिनमें ज्यादार किशोर छात्र शामिल हैं। सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने शनिवार को बताया कि सरथाना इलाके में वाणिज्यिक तक्षशिला कॉम्पलेक्स के दो बिल्डर फरार हैं। 

मरीज के पेट से निकले चम्मच, टुथब्रश, चाकू, रॉड और पेचकस, डॉक्टर भी हुए हैरान (Video)
सुंदरनगर जिले के लाल बहादुर शास्त्री नेरचौक मैडीकल कॉलेज में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर डॉक्टर भी हैरत में पड़ गए। दरअसल एक शख्स अपने पेट में चम्मच, चाकू, ब्रश और दरवाजे की कुंडी लिए घूम रहा था। जब शख्स मैडीकल कॉलेज नेरचौक पहुंचा तो चिकित्सक भी हैरान रह गए। मरीज(35) सुंदरनगर नगर परिषद के वार्ड नंबर-7 बनायक का रहने वाला है। 

राफेल डील पर केंद्र का SC को जवाब, कहा- पुनर्विचार याचिका बनावटी और आधारहीन
राफेल डील पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल करते हुए पुनर्विचार याचिका को बनावटी और आधारहीन बताया है। केंद्र ने कहा कि एयर फोर्स की सेवाओं और प्रशिक्षण की दोनों सरकारों द्वारा निगरानी की गई है इसलिए किसी भी हस्तक्षेप से कार्यप्रणाली पर प्रभाव पड़ सकता है।

श्रीलंका में 41 संदिग्ध आतंकियों के बैंक खातों पर रोक
श्रीलंका में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) के साथ संबंध रखने वाले 41 संदिग्ध आतंकवादियों के बैंक खातों पर रोक लगा दी गई है। देश में ईस्टर के मौके पर हुए सिलसिलेवार हमलों में इसी संगठन का हाथ था। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में दी गई है।

वेनेजुएला जेल में झड़पों से 29 कैदियों की मौत, 19 पुलिस कर्मी घायल
वेनेजुएला की काराकास जेल में शुक्रवार को हुई झड़पों में कम से कम 29 कैदियों की मौत हो गई और 19 पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोर्टुगुसा राज्य के अरिगुआ शहर में पुलिस स्टेशन जेल में घटना तब हुई जब विशेष पुलिस बलों ने  बड़े पैमाने पर जेल ब्रेक" को रोकने की कोशिश की, जिसके परिणामस्वरूप 29 कैदियों की मौत हो गई।

पहली बार चला RERA का डंडा, अरण्या हाउसिंग प्रॉजेक्ट का रजिस्ट्रेशन रद्द
उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रेग्युलेटरी अथॉरिटी (रेरा) ने नोएडा सेक्टर 119 स्थित उन्नति फॉर्च्यून के अरण्या हाउसिंग प्रॉजेक्ट का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। दावा किया जा रहा है कि यह पहला हाउसिंग प्रॉजेक्ट है जिसे डि-रजिस्टर कर दिया गया है। रेरा के इस कदम से कोई 2,000 फ्लैट बायर्स प्रभावित होंगे जो कि पिछले 3-5 साल से अपने ड्रीम होम के पजेशन का इंतजार कर रहे हैं। 

एक बार फिर मोदी सरकार तेज करेगी अर्थव्यवस्था की रफ्तार
मोदी सरकार को मिले प्रचंड बहुमत से आर्थिक जगत में भी उत्साह है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 5 साल में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार और तेज होगी। अर्थशास्त्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि मोदी सरकार के आने से सरकार की नीतियों को नई रफ्तार मिलेगी। यह रफ्तार न सिर्फ देश को नई ऊंचाई पर ले जाएगी बल्कि नई नौकरियां और रोजगार के मौके देने में भी कामयाब रहेगी।

सूरत अग्निकांड से नम हुईं बाॅलीवुड स्टार्स की आंखें, सोशल मीडिया पर जाहिर किया दुख
सूरत के सरथाना में एक कोचिंग सेंटर में भीषण आग लगने से 20 बच्चों की जान चली गई, जबकि कई घायल हैं। कोचिंग सेंटर तक्षशिला आर्केड बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर पर स्थित है। इस भयानक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!