जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन का प्रस्ताव और ट्रंप से मिले PM मोदी, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 28 Jun, 2019 02:44 PM

read the big news so far

लोकसभा में अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव रखने से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच हुई त्रिपक्षीय बैठक तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें...

नेशनल डेस्क: लोकसभा में अमित शाह द्वारा जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव रखने से लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच हुई त्रिपक्षीय बैठक तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें। 

लोकसभा में बोले अमित शाह, जम्मू-कश्मीर में 6 महीने और बढ़ाया जाए राष्ट्रपति शासन
गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन छह महीने और बढ़ाने का प्रस्ताव रखा। शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की जड़ें उखाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शाह ने कहा कि पहली बार चुनाव में जम्मू-कश्मीर में कोई हिंसा नहीं हुई।

PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले ट्रंप- हम अच्छे दोस्त, ईरान और 5जी समेत कई मुद्दों पर हुई बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ यहां शुक्रवार को द्विपक्षीय वार्ता की। मोदी ने सबसे पहले हाल में मिली चुनावी जीत पर बधाई देने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया। मोदी ने ट्रंप से कहा कि भारत में राजनीतिक स्थिरता के लिए जनादेश देने वाले चुनावों के तुरंत बाद हमें बधाई देने के लिए मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं। 

मुंबई में भारी बारिश, सड़कों पर लगा जाम व कम विजिबिलिटी के चलते एक फ्लाइट डायवर्ट
महाराष्ट्र में मानसून की दस्तक के बाद मुंबईकरों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट ने मुंबई में अगले 48 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। स्काईमेट के मुताबिक मुंबई में अगले 48 घंटे में 100 mm तक बारिश हो सकती है।

पश्चिम बंगाल: स्कूलों में मुस्लिम छात्रों के लिए अलग हॉल बनाने के निर्देश, ममता पर बरसी BJP
ममता बनर्जी सरकार ने स्‍कूलों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं जिसको लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से जारी नए निर्देश में स्कूलों को कहा गया है कि वे मुस्लिम स्‍टूडेंट्स के लिए अलग से मिड-डे मील हॉल रिजर्व करें। 

J&K: बडगाम मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 1 आतंकी को किया ढेर, सर्च ऑप्रेशन जारी
जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी), राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने बडगाम के क्रालपोरा चदूरा में तड़के घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया।

कंगाल होने के बावजूद पाक ने बढ़ाया रक्षा बजट, 1,150 अरब रुपये की दी मंजूरी
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था बेहद खस्ता हालात से गुजर रही है। देश पर पड़े इस आर्थिक संकट से निपटने के लिए पाकिस्तान कई तरह की कटौतियों में लगा हुआ है हालांकि उसने अपने रक्षा बजट में कोई कटौती नहीं की है। पाकिस्तान की संसद ने वीरवार को सर्वसम्मति से अगले वित्त वर्ष (2019-20) के लिये 1,152 अरब रुपये के रक्षा बजट को मंजूरी दे दी। 

जब G 20 summit में ट्रम्प ने ली चुटकी, पुतिन से बोले- कृपया, चुनाव में हस्तक्षेप मत करना
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जी-20 शिखर सम्मेलन में लंबे समय बाद अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करते समय कुछ मजाकिया अंदाज में नजर आए। विशेष वकील 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में व्यापक रूसी हस्तक्षेप के ठोस सबूत मिलने के बाद दोनों की यह पहली मुलाकात है।

इंडिगो ने बढ़ाया चार्ज, अब टिकट रद्द करने और बदलने पर देने होंगे 500 रुपए ज्‍यादा
किफायती विमानन सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने गुरुवार मध्य रात्रि से टिकट रद्द करने और बदलाव करने के शुल्क में 500 रुपए तक की वृद्धि की घोषणा की। यह व्यवस्था यात्रा के तीन दिन या उससे पहले टिकट रद्द और बदलाव करने पर लागू होगी। 

सोशल मीडिया पर फर्जी खबरों के लिए मार्क जुकरबर्ग ने अमेरिका को ठहराया जिम्मेदार
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें फैलने का जिम्मेदार अमेरिकी सरकार को ठहराया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी सरकार की लापरवाही की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी खबरें फैल रही हैं। जुकरबर्ग ने कहा कि 2016 के अमेरिकी आम चुनाव के बाद फर्जी राजनीतिक खबरों को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई कदम नहीं उठाया गया, जिससे सोशल मीडिया पर ऐसी खबरों की बाढ़ आ गई।

जो कुछ झेला, उसके बाद वापसी का श्रेय मुझे जाता है : शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि पिछले 18 महीनों में इतना कुछ झेलने के बाद अब शानदार प्रदर्शन के हकदार भी वह खुद ही हैं। शमी ने कहा गुरुवार को विश्व कप में वेस्टइंडीज पर 125 रन की जीत के बाद कहा, ‘श्रेय। और किसको, बस मुझे। मैं खुद को पूरा श्रेय देता हूं। 

सपना चौधरी के आईटम नंबर ने मचाया धमाल, अब पंजाबी फिल्म में दिखाए जलवे
बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट सपना चौधरी हमेशा ही अपने डांस को लेकर सुर्खियों में रहती है। हाल ही में सपना का नया गाना 'अंख दा निशाना' रिलीज हुआ है। 'अंख दा निशाना' रिलीज होते ही यू-ट्यब पर छाया हुआ है। गाने को लिखा और गाया आवाज मन्‍नत नूर है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!