पुणे में दर्दनाक हादसा और G-20 समिट में कई मुद्दों पर हुई चर्चा , पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 29 Jun, 2019 02:19 PM

read the big news so far

पुणे में गिरी इमारत से 15 लोगों की दर्दनाक मौत से लेकर G 20 शिखर सम्मेलन में कई मुद्दों पर हुई चर्चा तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने...

नेशनल डेस्क: पुणे में गिरी इमारत से 15 लोगों की दर्दनाक मौत से लेकर G 20 शिखर सम्मेलन में कई मुद्दों पर हुई चर्चा तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।  

पुणे में बारिश से बड़ा हादसा, दीवार ढहने से 4 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के पुणे शहर में शनिवार को एक आवासीय परिसर की दीवार ढहकर नजदीक की झुग्गियों पर जा गिरी जिसमें महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 15 लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। हताहतों में बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मजदूर शामिल हैं।

G-20 Summit: ट्रम्प और शी जिनपिंग के बीच 80 मिनट तक चली मीटिंग,  ट्रेड वॉर खत्म करने पर बनी सहमती
जी-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई।  डोनाल्ड ट्रम्प और शी जिनपिंग सात महीने बाद मुलाकात की। चीनी मीडिया के अनुसार, चीन अमेरिका ट्रेड वॉर पर विराम लग सकती है। दोनों नेताओं के बीच मीटिंग 80 मिनट तक चली। जिसके बाद ट्रंप ने कहा कि चीन के साथ बातचीत जारी रहेगी। 

पायलट ने कैसे बचाई लोगों की जान, IAF ने जारी किया विमान हादसे का वीडियो
अंबाला एयर फोर्स स्टेशन से बीते दिन सुबह उड़ान भरने वाले जैगुआर विमान से पक्षियों के टकराने से आग लग गई, जिसकी आपात लैंडिंग करवाई गई। वहीं आज शाम आईएएफ (इंडियन एयर फोर्स) ने एक वीडियो जारी किया है। साथ ही यह बताया कि दो अतिरिक्त फ्यूल टैंक व कैरियर बम के हल्के स्टोर वाला जैगुआर विमान (सीबीएलएस) बीते दिन प्रशिक्षण के लिए उड़ान भरी थी, जिसमें पक्षियों के टकराने के कारण आग लग गई।

मॉब लिंचिंग मेे मारे गए पहलू खान के खिलाफ 2 साल बाद चार्जशीट दायर, भड़के ओवैसी
राजस्थान पुलिस ने दो साल पहले गौ रक्षकों की भीड़ द्वारा मारे गए डेयरी किसान पहलू खान के खिलाफ गौ तस्करी के आरोप में चार्जशीट दायर कर दी है। मवेशियों के परिवहन के लिए उपयोग किए जाने वाले पिक-अप ट्रक के मालिक का नाम भी इस चार्जशीट में शामिल है। 

पत्रकार खशोगी की हत्या को लेकर ‘‘गुस्से' में ट्रंप
जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को सऊदी अरब के वली अहद (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात दौरान ट्रंप उनकी तारीफ करते हुए कहा कि वह ‘‘बेहतरीन काम'' कर रहे हैं।  पत्रकार खशोगी की हत्या को लेकर ‘‘गुस्सा" जाहिर  करते उन्होंने कहा कि वली अहद को इसके लिए किसी ने ‘‘जिम्मेदार नहीं ठहराया।'

ईरान से बढ़ी टेंशन, अमेरिका ने कतर में लड़ाकू विमान किए तैनात
अमेरिका ने ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को पहली बार कतर में रडार से बच निकलने में सक्षम एफ-22 लड़ाकू विमान तैनात किए हैं। अमेरिकी वायुसेना की मध्य सैन्य कमान ने एक बयान में कहा कि एफ-22 रैप्टर स्टेल्थ विमानों को "अमेरिकी बलों और हितों की रक्षा" के लिए तैनात किया गया है।

फ्लाइट कैंसिलेशन से प्रभावित हुए spicejet के 70 हजार यात्री, कंपनी ने दिया 1.27 करोड़ रुपए हर्जाना
जनवरी से मई तक फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से सबसे ज्यादा 70,060 यात्री स्पाइसजेट के प्रभावित हुए। एयरलाइन ने इन यात्रियों को हर्जाने के तौर पर कुल 1.27 करोड़ रुपए का भुगतान किया। इस मामले में इंडिगो का दूसरा नंबर है। उसने 62,958 प्रभावित यात्रियों को कुल 12.14 लाख रुपए का हर्जाना दिया। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को लोकसभा यह जानकारी दी। 

सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाई, नई दरें 1 जुलाई से होंगी लागू
सरकार ने शुक्रवार को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने का फैसला किया। वित्त मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, छोटी योजनाओं पर ब्याज दर 0.10% घटाई गई है। नई दरें एक जुलाई से लागू होंगी।

मुस्लिम होकर सिंदूर लगाने की वजह से ट्रोल हुई थीं नुसरत, अब तृणमूल सांसद ने दिया मुंहतोड़ जवाब
तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां मंगलवार यानि 25 जून को पहली बार संसद पहुंचीं और उन्होंने शपथ ली। इस दौरान नुसरत के लुक ने सबको इंप्रेस किया। इस दौरान उनकी मांग का सिंदूर और वन्दे मातरम चर्चा का विषय बना हुआ है। शपथ के दौरान नुसरत मांग में सिंदूर, हाथ में मेहंदी, लाल चूड़ा और साड़ी… इंडियन स्टाइल में संसद पहुंचीं। लेकिन कुछ लोगों को नुसरत का यह अंदाज पसंद नहीं आया। 

CWC: गांगुली ने धोनी का समर्थन करते हुए कहा, उनके पास सफल होने की क्षमता
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने विश्व कप में धीमी बल्लेबाजी के लिए आलोचना झेल रहे महेन्द्र सिंह धोनी का समर्थन करते हुए कहा कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज के पास सफल होने के लिए अनुभव और क्षमता दोनों है। अपनी अगुवाई में भारत को 2011 में विश्व विजेता बनाने वाले धोनी आफगानिस्तान और फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ स्ट्राइक रोटेट करने में जूझते दिखे जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!