सुषमा स्वराज का अंतिम सफर और पीएम मोदी की आंखें हुई नम, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 07 Aug, 2019 03:16 PM

read the big news so far

पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के अंतिम सफर से लेकर पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखे नम होने तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते...

नेशनल डेस्क: पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के अंतिम सफर से लेकर पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि देने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखे नम होने तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें। 

 

LIVE सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार थोड़ी देर में, पार्थिव शरीर को तिरंगे से लपेटा
भाजपा की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए भाजपा मुख्यालय लाया गया है। लाल सूर्ख जोड़े में सजा सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देखकर उनको श्रद्धांजलि देने आने वाला हर शख्स भावुक हुआ। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि वे इस तरह से दुनिया को चुपचाप अलविदा कह जाएंगी। 

 

अलविदा सुषमा स्वराजः पूर्व विदेश मंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए PM मोदी की आंखें हुईं नम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भावुक दिख रहे मोदी ने स्वराज के परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम को स्वराज के अंतिम संस्कार में भी शामिल होंगे। स्वराज के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करने के लिए बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक भी बुलाई जा सकती है।

 

राज्यसभा के 249वां सत्र ने गढ़ा नया कीर्तिमान, 35 बैठकों में 32 बिल हुए पास
राज्यसभा का 20 जून से शुरू हुआ 249वां सत्र बुधवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया और इस दौरान तीन तलाक संबधित विधेयक तथा जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित करने के प्रावधान सहित कई महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित किया गया। कामकाज के लिहाज से यह सत्र 104 प्रतिशत उत्पादक रहा। सत्र के दौरान कुल 35 बैठकें हुयीं जो पिछले 14 साल में सर्वाधिक हैं। इससे पहले 2005 में 204वें सत्र के दौरान 38 बैठकों का रिकार्ड है।

 

सुषमा स्वराज ने हरियाणा से शुरू किया था राजनीतिक सफर, लड़ी थी SYL की लड़ाई
पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का आज रात करीब 11 बजे दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। सुषमा पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रही थीं, जिस वजह उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लडऩे से मना कर दिया था। दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल करने वाली सुषमा ने किसी राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता बनने की भी उपलब्धि अपने नाम की है।

 

भाजपा का सुषमा को आखिरी सलाम, पार्थिव शरीर पर अमित शाह ने ओढ़ाया पार्टी का झंडा
भाजपा ने पूर्व विदेश मंत्री और अपनी प्रखर नेता सुषमा स्वराज को आखिरी सलाम और अंतिम विदाई दी। सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शनों के लिए भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में रखा गया। पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुषमा को अंतिम श्रद्धांजलि देते हुए उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाया। सुषमा स्वराज भाजपा की वह नेता थी जो अपनी भाषण शैली के अलावा दरियादिली के लिए भी जानी जाती हैं। उन्होंने आम लोगों के बीच भाजपा की एक अलग ही पहचान बनाई थी। 

 

5 किस्‍से जब भारतीयों के लिए 'संकटमोचक' बनीं सुषमा स्वराज
भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के स्नेहमयी और सभी का ध्यान रखने वाली छवि को भुलाया नहीं जा सकता। बतौर विदेश मंत्री उन्होंने कई ऐसे फैसले लिए जिससे भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उनकी मुरीद हो गई। चाहे शादी से ठीक पहले पासपोर्ट खो जाने का मामला हो या फिर यमन में फंसे हजारों भारतीयों की जिंदगी का सवाल हो, हर परिस्थिति में सुषमा स्वराज भारतीयों के लिए संकटमोचन बनकर सामने आईं।

 

कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान ने फिर बुलाई NSC की बैठक
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर में मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की तीन दिनों में दूसरी बैठक बुलाई है। भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को सोमवार को निरस्त कर दिया और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया।

 

दुनिया के राजनेताओं ने सुषमा स्वराज को बताया 'गुड फ्रेंड', कुछ इस तरह दी श्रद्धांजलि (Pics)
पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से दिल्ली के एम्स (AIIMS) में निधन हो गया। 67 वर्षीय सुषमा स्वराज के निधन पर देश और दुनिया के राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया व उन्हें श्रद्धांजलि दी।  भारत में उपस्थित सभी देशों के राजदूत भी श्रीमती स्वराज को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि देने उनके निवास स्थान पर पहुंचे।

 

सुषमा स्वराज के आखिरी ट्वीट को रि-ट्वीट करते भावुक हुए आनंद महिंद्रा, कहा- Mother India रुला गईं
मंगलवार देर शाम दिल का दौरा पड़ने से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया। उनकी अचानक हुई मौत से पूरा देश गम में डूब गया है। राजनेता, बॉलीवुड, उद्योगपति और देश-दुनिया के तमाम दिग्गजों ने उनकी मौत पर दुख जताया। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने सुषमा स्वराज के आखिरी ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा है, 'इस दिन को देख लिया आप ने लेकिन आपको हम फिर कभी ना देख पाएंगे RIP Mother India...You carry with you the affection of over a billion people.'आनंद महिंद्रा ने उन्हें मदर इंडिया की उपाधि दी है।

 

RBI का बैंक ग्राहकों को तोहफा, दिसंबर से 24 घंटे मिलेगी NEFT की सुविधा
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खुदरा लेनदेन को आसान बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम (NEFT) का उपयोग करने वाले लोगों के लिए बड़ी घोषणा की है। आरबीआई के अनुसार इस साल दिसंबर से यह सुविधा सातों दिन और 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। आरबीआई ने यह घोषणा आज मौद्रिक नीति बैठक के दौरान की है।

 

नो बॉल पर विवाद रोकने के लिए ICC ने उठाया बढ़ा कदम, TV अंपायर देंगे अंतिम फैसला
आईसीसी जल्द ही आगे के पांव की नोबाल पर टीवी अंपायर को फैसला लेने का अधिकार देगी लेकिन अभी इसे परीक्षण (ट्रायल) के तौर पर लागू किया जाएगा। आईसीसी के महाप्रबंधक (क्रिकेट संचालन) ज्योफ अलारडाइस ने यह जानकारी दी। आईसीसी अगले छह महीने में सीमित ओवरों की कुछ श्रृंखलाओं में इस नई व्यवस्था का परीक्षण करेगा और यह सफल रहता है तो फिर मैदानी अंपायर से आगे के पांव की नोबाल देने का अधिकार छिन जाएगा।

 

यहाँ जानिए राखी सावंत के पति से जुड़े 10 इंट्रेस्टिंग फैक्ट
राखी सावंत ने जब से घोषणा की कि उन्होंने मुंबई के जेडब्ल्यू मैरिएट होटल में शादी की है, तब से सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में इसको लेकर बातें चल रही हैं । राखी ने अपनी शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। राखी और रितेश ने होटल में ईसाई और हिन्दू रीति रिवाज़ों से शादी रचाई थी। आइए आपको बताते हैं राखी के पति के बारे में कुछ इंट्रेस्टिंग बातें-

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!