ब्लैक लिस्ट में पाकिस्तान और चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से राहत, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 23 Aug, 2019 01:36 PM

read the big news so far

वैश्विक मानकों को पूरा करने में विफलता के लिए पाकिस्तान को ''ब्लैकलिस्ट'' में डाले जाने से लेकर ED मामले में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं...

नेशनल डेस्क: वैश्विक मानकों को पूरा करने में विफलता के लिए पाकिस्तान को 'ब्लैकलिस्ट' में डाले जाने से लेकर ED मामले में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें। 

 

अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान को बड़ा झटका, APG ने ब्लैक लिस्ट में डाला
गहरे आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक ओर झटका लग गया है।  फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ओर से संदिग्ध सूची में डाले जाने के बाद अब एशिया-पैसिफिक ग्रुप (APG) ने पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है।

 

c CBI मामले में चिदंबरम को राहत नहीं, सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई हिरासत में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट अब सोमवार को सुनवाई करेगा। सुनवाई के दौरान जस्टिस भानुमति ने कहा कि सही हो या गलत, अब कस्टडी के ऑर्डर कोर्ट से पास हो चुके हैं। उन्होंने आगे पूछा कि कबतक के लिए कस्टडी दी गई, इस कोर्ट को बताया गया कि 26 अगस्त तक, जिसके बाद मामले की सुनवाई सोमवार तक के लिए टल गई।

 

तीन तलाक पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार को भेजा नोटिस
सुप्रीम कोर्ट तीन तलाक पर दायर याचिका को लेकर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी नोटिस जारी किया है। बता दें कि तीन तलाक को कानून बनाने को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। उन्होंने इसपर रोक की मांग की है।

 

पूर्व सीएम की बेटी के अपहरण मामले में यासीन मलिक को टाडा कोर्ट में पेश होने का आदेश
जम्मू कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट के प्रमुख यासीन मलिक की मुसिबतें बढ़ती जा रही है। दिल्ली की तिहाड़ जेल के प्रभारी को मलिक को 11 सितंबर को टाडा कोर्ट में पेश होने का आदेश जारी किया गया है। मलिक जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम मुफ्ती सईद की बेटी रूबिया सईद अपहरण मामले और एयरफोर्स कर्मियों की हत्या के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद हैं।

 

फसल खराब होने से बेकाबू हुआ प्याज, आया अचानक दामों में उछाल
केंद्र सरकार ने दखल न दिया तो परचून मार्कीट में प्याज थोक में 50 रुपए  प्रति किलो व परचून में 80 रुपए प्रति किलो से भी ऊपर पहुंच सकता है। राज्य भर की सब्जी मंडियों में प्याज 32 से 35 रुपए किलो तक बिक रहा है व परचून में भाव 45-55 तक प्रति किलो पहुंच चुके हैं। देश भर में नासिक व एम.पी. के प्याज की आमद हो रही है। 

 

मध्यस्थता को आतुर ट्रंप, US बोला- भारत-पाक कहें तो कश्मीर पर सहायता करने के लिए तैयार
व्हाइट हाउस के एक शीर्ष अधिकारी ने वीरवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कश्मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान की सहायता को तैयार हैं, बशर्ते दोनों पक्ष इसके लिए कहें। उन्होंने कहा कि ट्रंप घाटी के हालात और उसके व्यापक असर के मद्देनजर बहुत गंभीर हैं। 

 

मैक्रों ने PM मोदी को दिखाई फ्रांस की सांस्कृतिक विरासत, जानिए क्या है इसकी खासियत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुअल मैक्रों ने अपने देश की सांस्कृतिक विरासत का बेहतरीन नगीना कहलाने वाली इमारत ‘सैतो दे सैनिली' दिखाई और इसकी ऐतिहासिक अहमियत के बारे में बताया। मोदी फ्रांस की दो दिवसीय यात्रा पर वीरवार को यहां आए। 

 

दाम बढ़ाकर ग्राहकों को डिस्काउंट नहीं दे पाएंगी कंपनियां, होगी सख्त कार्रवाई
कुछ कंपनियां पहले दाम बढ़ाती हैं, फिर डिस्काउंट देती हैं। ऐसा करने वाली कंपनियों पर सरकार ने लगाम कसने की तैयारी कर ली है। इसके साथ ही सरकार उन कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने जा रही है, जो अपने प्रॉडक्ट्स पर ठीक जानकारी नहीं देते हैं और ग्राहकों को गुमराह करते हैं। उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान ने ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।  

 

70 सालों में पहली बार देश में कैश की भारी कमी, नोटबंदी-GST से बदले हालातः नीति आयोग
आर्थिक मंदी को लेकर चिंता के बीच नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि सरकार को ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे निजी क्षेत्र की कंपनियों की आशंकाओं को दूर किया जा सके और वे निवेश  के लिए प्रोत्साहित हों।

 

IND vs WI: पहले दिन टीम इंडिया ने बनाए 6 विकेट पर 203 रन, रहाणे ने लगाया अर्धशतक
भारत और विंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 203 रन बना लिए है।

 

इंटरनेट सेंसेशन रानू मंडल को मिला बॉलीवुड में ऑफर, बिखेरेंगी आवाज का जादू
हाल ही इंटरनेट पर एक वीडियो में वायरल होने के चलते एक आम इंसान की किस्मत बदल दी। जी हां, हम बात कर रहें हैं स्टेशन पर भीख मांग कर गुज़ारा करने वाली रानू मंडल की। कोलकाता रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाकर रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन जाने वाली रानू का गाना जिसने भी सुना उसके मुंह से यही निकला काश कोई इन्हें फिल्म में गाने का मौका दे दे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!