CAB पर सुलगा पूर्वोत्तर और हैदराबाद एनकाउंटर पर SC का फैसला, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 12 Dec, 2019 02:56 PM

read the big news so far

नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में सुलगे पूर्वोत्तर से लेकर हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के  एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं...

नेशनल डेस्क: नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में सुलगे पूर्वोत्तर से लेकर हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के  एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें। 

 

नागरिकता बिल पर विरोध, गुवाहाटी में कर्फ्यू...असम जाने वाली सभी उड़ानें रद्द
नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को संसद द्वारा मंजूरी प्रदान किए जाने के बीच इसे लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर असम के गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में अनिश्चिकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। असम के गुवाहाटी और जोरहाट में सेना को बुला लिया गया है, जबकि त्रिपुरा में असम राइफल्स के जवानों को तैनात किया गया है।

 

हैदराबाद एनकाउंटर की जांच के लिए SC ने बनाई कमेटी, 6 महीने में रिपोर्ट देने ​के निर्देश
उच्चतम न्यायालय ने वीरवार को कहा कि तेलंगाना में पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक बलात्कार और हत्या मामले के चार आरोपियों के मुठभेड़ में मारे जाने की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान यह कहा। याचिकाओं में पिछले सप्ताह मुठभेड़ में मारे गए आरोपियों की स्वतंत्र जांच की मांग की गई थी। 

 

फांसी का खौफ- निर्भया के दोषियों ने छोड़ा खाना-पीना: TV रिपोर्ट्स
दिल्ली में 2012 में निर्भया गैंगरेप मामले में सजा-ए-मौत की सजा पाए चारों दोषियों को जल्द ही फांसी हो सकती है। वहीं टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द फांसी की खबर पर निर्भया को दोषी भी खौफ में हैं। कुछ टीवी चैनलों की खबरों के अनुसार फांसी को लेकर डरे आरोपियों ने खाना-पीना छोड़ दिया है जिससे उनका वजन भी घट गया है। रिपोर्ट के मुताबिक चारों तिहाड़ जेल प्रशासन की निगरानी में है। 

 

असम के लोगों को पीएम मोदी ने दिया भरोसा, कहा- नहीं छीने जाएंगे आपके अधिकार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को असम के लोगों को अश्वस्त किया कि उन्हें नागरिकता (संशोधन) विधेयक के संसद में पारित होने से चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोई उनके अधिकारों, विशिष्ट पहचान और खूबसूरत संस्कृति को छीन नहीं सकता। 

 

30 साल बाद खुजली बनी महामारी, तेजी से फैल रहे इस रोग से रहें सावधान
बदलते मौसम के साथ स्किन प्रॉब्लम होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है लेकिन कई बार हम इसे अनदेखा कर देते हैं। लोग दाने और खुजली को आम समझकर अप्रशिक्षित डाक्टरों से दवाई ले रहे हैं लेकिन ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। क्योंकि इन दिनों एक बिमारी लोगों को तेजी से अपनी चपेट में ले रही है जिसका नाम है स्केबीज जो एक प्रकार का संक्रमण और चर्मरोग है।

 

झारखंड विस चुनाव LIVE: तीसरे चरण की 17 सीटों पर मतदान जारी, 1 बजे तक 45.14% हुई वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की 17 सीटों पर मतदान जारी हैं। इस चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहे हैं उसमें कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, बड़कागांव, रामगढ़, मांडू, हजारीबाग, सिमरिया, धनवार, गोमिया, बेरमो, ईचागढ़, सिल्ली, खिजरी, रांची, हटिया, कांके शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट कर मतदाताओं को बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की। 11 बजे तक कुल 29.44 प्रतिशत मतदान हुआ है।

 

UK election: ब्रिटेन में क्या है आम चुनाव की प्रक्रिया, कैसे बनती है सरकार (जानें खास बातें)
ब्रिटेन में गुरुवार यानि आज 13 दिसंबर को आम चुनाव हो रहे हैं जिसमें मुख्य मुकाबला कंजरवेटिव और लेबर दो बड़ी पार्टियों के बीच है। माना जा रहा है कि इस बार सरकार बनाने में भारतीय मूल के निवासियों की अहम भूमिका रहेगी। इस लिहाज से पार्टियों ने भी भारतीयों को विशेष तौर पर हिंदुओं को रिझाने में कसर नहीं छोड़ी। चार साल के भीतर ब्रिटेन में तीसरी बार आम चुनाव करवाए जा रहे हैं। भारत की लोकसभा की तरह वहां हाउस ऑफ कॉमन्स होता है जिसके सांसदों को जनता चुनती है। आइए जानते हैं कि ब्रिटेन में आम चुनाव किस तरह से कराए जाते हैं।

 

अमेरिकी सांसद का कैब को लेकर भारत पर वार, कहा- ये मुसलमानों के लिए खतरनाक
अमेरिका के एक मुस्लिम सांसद ने नागरिकता संशोधन विधेयक (कैब) को लेकर भारत पर वार करते हुए इसे मुसलमानों के लिए खतरनाक कदम बताया है। इस विवादित नागरिकता संशोधन विधेयक पर चिंता जाहिर करते हुए सांसद आंद्रे कार्सन ने कहा कि यह अल्पसंख्यक मुसलमानों को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने की कोशिश है।

 

31 दिसंबर तक PAN-Aadhaar को लिंक कराने का अंतिम मौका, वर्ना उठानी पड़ेगी परेशानी
नया साल 2020 शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में 31 दिसंबर से पहले आपको कुछ जरूरी काम निपटाने होंगे। इनमें से एक जरूरी काम आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना है। दरअसल सरकार ने 31 दिसंबर 2019 तक इन्हें लिंक कराने की समयसीमा तय कर रखी है। इसका मतलब अगर आपने 31 दिसंबर तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया, तो आपको बड़ी परेशानी उठानी पड़ सकती है।

 

इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड में होगा बदलाव, अब खरीदारों पर नहीं चलेगा मुकदमा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (सेकंड एमेंडमेंट) बिल, 2019 के माध्यम से इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड, 2016 (कोड) में अनेक संशोधन करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस संशोधन के तहत कंपनी के पूर्व प्रमोटर्स के अपराधों के लिए उसके नए खरीदारों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं चलाया जाएगा। संशोधन का लक्ष्य कोड के उद्देश्यों की पूर्ति करना और कारोबार में और अधिक सुगमता सुनिश्चित करने के लिए दिवाला समाधान प्रक्रिया में आ रही विशेष कठिनाइयों को दूर करना है।

 

B'DAY SPL: कभी बस कंडक्टर की नौकरी करते थे रजनीकांत, अब भगवान की तरह पूजते हैं लोग
बॉलीवुड एक्टर रजनीकांत फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अपने सुपरहिट फिल्मों से हिन्दी सिनेमा में काफी योगदान दिया है। जब से एक्टर ने फिल्म की दुनिया में कदम रखा, उन्होंने एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्मों से फैंस के दिलों पर राज किया है। आज भी एक्टर के डायलॉग्स और दमदार एक्टिंग को लोगों द्वारा खूब सराहा जाता है। सुपरस्टार रजनीकांत आज अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। तो उनके बर्थडे पर जानते हैं कि उनका फिल्मी करियर कैसा रहा।

 

सानिया मिर्जा की बहन ने अजहरुद्दीन के बेटे संग की शादी, देखें तस्वीरें
टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की छोटी बहन अनम मिर्जा ने पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे असद के साथ निकाह कर लिया है। अनम और असद की ग्रैंड वेडिंग में परिवार सहित दोनों के करीबी दोस्तों ने भी शिरकत की। शादी से पहले अनम और असद अकसर एक दूसरे को डेट करने को लेकर चर्चा में रहते थे जिस पर खुद सानिया मिर्जा ने चुप्पी तोड़ते हुए दोनों के दिसम्बर में शादी की बात कबूली थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!