पहले चरण का मतदान जारी और कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 11 Apr, 2019 02:54 PM

read the big news so far

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 20 राज्य की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी होने से लेकर असम में कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं...

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण में 20 राज्य की 91 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी होने से लेकर असम में कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।  

कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर नामदार लड़ रहे चुनाव
लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। बिहार के भागलपुर के बाद अब वह असम के सिलचर में रैली को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान पीएम ने कहा कि ये असम की जनता का प्यार ही है जो मुझे बार-बार खींच लाता है।

LIVE-लोकसभा चुनावः पहले चरण की 91 सीटों पर वोटिंग जारी, लोगों में भारी उत्साह
17वीं लोकसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच 20 राज्यों के 91 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान जारी है। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा की सभी सीटों पर भी मतदान हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग में 14 करोड़ 20 लाख 54 हजार 978 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर 1279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

आंध्र में YSR और TDP कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, एक की मौत
आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कई जगह मतदान शुरू होने के बाद तेलुगू देशम पार्टी और वाईएसआर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में टीडीपी कार्यकर्ता सिद्धा भास्कर रेड्डी की मौत हो गई। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की थी।

लोकसभा चुनाव: PM मोदी को लेकर बंटा बॉलीवुड, जानें कौन हैं फेवर में कौन हैं खिलाफ
सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के चुनाव में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 20 राज्यों के 91 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है।  चुनाव को लेकर मतदाताओं में जहां एक ओर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। जहां एक तरफ गूगल ने अपने डूडल के जरिए संदेश दिया है कि लोकतंत्र में मतदान का कितना महत्व होता है और लोग कैसे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं। 

आंध्र प्रदेश के पोलिंग बूथ में भड़का उम्मीदवार, उठाकर पटक डाली EVM(Video)
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में वीरवार को 91 सीटों पर मतदान हो रहा है। आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है। हालांकि प्रदेश में मतदान के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे मतदान केंद्र में अफरा तफरी मच गई। दरअसल जन सेना पार्टी के एक उम्मीदवार ने गुस्से में ईवीएम को ही उठाकर पटक डाला। 

पाकिस्तान के पायलटों को दी जा रही है राफेल उड़ाने की ट्रेनिंग
भारत में लोकसभा चुनाव के चलते राफेल फाइटर प्लेन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं राफेल को लेकर पाकिस्तान से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है, जो भारत के लिए खतरे की घंटी है। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान के पायलटों को राफेल फाइटर प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जा रही है। 

BREXIT: फिलहाल बच गई थरेसा मे की कुर्सी, EU-UK के बीच बनी सहमति
ब्रेक्जिट को लेकर सांसत में फंसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री को आखिर कुछ राहत मिल ही गई ।  आज  यूरोपीय संघ  (EU) और ब्रिटेन (UK) के बीच ब्रेक्जिट प्रक्रिया को 31 अक्टूबर तक टालने को लेकर सहमति बन गई जिससे ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को ब्रेक्जिट के लिए संसद की मंजूरी लेने का और अधिक समय मिल गया है। इस सहमति के बाद फिलहाल थरेसा में कि कुर्सी बच गई है।

Jet Airways में हिस्सेदारी लेने के लिए बोली लगा सकते हैं नरेश गोयल !
जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल एयरलाइन में हिस्सेदारी के लिए बृहस्पतिवार को शुरूआती बोली जमा कर सकते हैं। एस.बी.आई. कैप ने 8 अप्रैल को जेट एयरवेज में हिस्सेदारी बिक्री के लिए रूचि पत्र आमंत्रित किया है। उसने अंतिम बोली जमा करने की तिथि 10 अप्रैल से बढ़ाकर 12 अप्रैल कर दी है। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की अगुवाई वाले बैंकों के समूह की तरफ से एसबीआई कैप को कर्ज में डूबी एयरलाइन में हिस्सेदारी बिक्री की जिम्मेदारी मिली है।

DGCA ने जेट के 7 विमानों का पंजीकरण किया रद्द
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बुधवार को जेट एयरवेज के सात बोइंग 737-800 विमानों का पंजीकरण रद्द करने की घोषणा की। इससे इन विमानों को पट्टे यानी लीज पर देने वाली कंपनियां इन्हें देश से बाहर ले जा सकेंगी और किसी अन्य एयरलाइन को पट्टे पर दे सकेंगी।

IPL 2019: राहुल ने पांड्या के ओवर में ठोके 25 रन, फैंस बोले- काॅफी विद करण का बदला पूरा
वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान पंजाब के सलामी बल्लेबाजों केएल राहुल और क्रिस गेल ने तूफानी शुरुआत की। केएल राहुल ने मुंबई के तेज गेंदबाज जोसेफ अल्जारी की गेंद पर ऐसा शॉट मारा जिसके बाद उन्हें खूब दाद मिली। ऐसे मे राहुल ने 64 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली। इस दौरान राहुल ने सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या की जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

शरद पवार से मिली कांग्रेस की सीट पर चुनाव लड़ रहीं एक्ट्रेस उर्मिला मांतोड़कर
लंबे समय से फिल्मों से दूर उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति में कदम रख लिया है। उर्मिला ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है। उर्मिला मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। इन दिनों उर्मिला पार्टी के प्रचार में बिजी है। हाल ही में उर्मिला ने अपने इंस्टा पर राज्य सभा के मेंबर शरद पवार के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!