ट्रेन हादसे से दहला अमृतसर और पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी, पढ़िए अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 20 Oct, 2018 02:30 PM

read the big news till now so far

पंजाब के अमृतसर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें...

नेशनल डेस्क:  पंजाब के अमृतसर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिलने तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढ़िए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।

अमृतसर में 3 दिन का राजकीय शोक, कैप्टन ने दिए दुघर्टना के मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश
पंजाब के अमृतसर में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे के शिकार लोगों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लेने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह शनिवार सुबह 10 बजे अमृतसर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने घटनास्थल का दौरा कर अस्पताल में घायलों का हालचाल पूछा। उन्होंने प्रशासन को घायलों तथा पीड़ित परिवार की हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया। 

जहरीली हुई दिल्ली की हवा, आसमान में बिछी धूल की चादर
राजधानी में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली को आज धुंध ने घेर लिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 337 दर्ज किया गया जो 'बेहद खराब' श्रेणी में आता है और यह इस मौसम का सर्वोच्च सूचकांक है। दिल्ली में करीब 31 इलाकों में वायु गुणवत्ता 'बेहद खराब' पाई गई, जबकि दो इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 'गंभीर' पाया गया।

फिर मिली PM मोदी को जान से मारने की धमकी, SPG ने बढ़ाई सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने को सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को एक बार फिर पीएम को मारने की धमकी वाला ई-मेल मिला है। इसे देखते हुए खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इससे पहले भी एक मेल भेजकर मोदी को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

बारामूला में सेना का डबल अटैक, एक दिन में जवानों ने 6 आतंकी किए ढेर
श्रीनगर:  बारामूला में आतंकियों ने घात लगाकर पुलिस पार्टी पर हमला किया, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। वहीं, पुलिस ने जवाबी फायरिंग में दो आतंकी ढेर कर दिए। यह हमला करलहार में रेलवे स्टेशन के पास पुलिस की नाका पार्टी पर किया गया।

अमृतसर रेल हादसाः पत्नी के बचाव में आए सिद्धू, बोले हादसे पर राजनीति न करें
पंजाब स्थित अमृतसर में रावण दहन के दौरान हुए रेल हादसे में 70 लोगों की मौत हो गई। वहीं, इस मामले में पंजाब कैबिनेट मंत्री नवजोत सिद्धू अपनी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू का बचाव करते नजर आए। आपको बता दें कि यहां दशहरे का आयोजन हुआ था। वहां नवजोत कौर सिद्धू मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंची थीं। हादसे की सूचना मिलने पर वह वहां से चली गई थीं। उनके पति सिद्धू ने उनका बचाव करते कहा कि हादसे पर राजनीति न करें।

अमृतसर रेल हादसा को लेकर विदेशों में भी शोक की लहर
अमृतसर ट्रेन हादसे के बारे में हर कोई दुख में है। खुशियों के माहौल में अचानक गम मिल गया। लोग दशहरे का जश्न मना रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रेन लोगों के ऊपर से गुजर गई। इस हादसे ने न सिर्फ देश, बल्कि विदेश में बैठे लोगों के भी रोंगटे खड़े कर दिए।

सऊदी अरब ने कबूला, पत्रकार जमाल खशोगी की हो चुकी है मौत
सऊदी अरब ने स्वीकार किया है कि तुर्की के इस्तांबुल स्थित उसके वाणिज्य दूतावास में एक संघर्ष के दौरान पत्रकार जमाल खशोगी की मौत हो गई। सऊदी अरब की सरकारी मीडिया ने खशोगी की मौत की पुष्टि की है। सरकारी समाचार एजेंसी एसपीए ने शनिवार को बताया कि शुरुआती जांच से यह पता चलता है कि खशोगी की तुर्की के इस्तांबुल स्थित वाणिज्य दूतावास की इमारत में हुए एक संघर्ष के बाद मौत हो गई। वाणिज्य दूतावास में खशोगी और अन्य लोगों के बीच पहले बहस हुई जो बाद में हाथापाई में तब्दील हो गई। इस संघर्ष में खशोगी की मौत हो गई।

रिकॉर्ड कमाई के बाद मुकेश अंबानी को बड़ा झटका, डूब गए 30 हजार करोड़ रुपए
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दो दिन पहले ही जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 9,516 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया। लेकिन महज 48 घंटे में ही कंपनी की मार्केट वैल्यू में लगभग 30 हजार करोड़ रुपए की कमी आ गई, क्योंकि शुक्रवार को कंपनी के स्टॉक में 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

आम जनता को राहत, लगातार तीसरे दिन घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों पर शनिवार को तेल कंपनियों ने आम जनता को लगातार तीसरे दिन राहत दी है। आज पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 12 पैसे सस्ता किया गया है। अब दिल्ली में पेट्रोल 81.99 रुपए प्रति लीटर और डीजल 75.36 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

अमृतसर ट्रेन हादसे से सदमे में बॉलीवुड स्टार्स, ट्वीट कर जताया दुख
पंजाब के शहर अमृतसर में हुए रेल हादसे ने सबको हिला कर रख दिया है। इससे चारों ओर गम का माहौल बन गया है। सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि इस हादसे का प्रभाव बॉलीवुड इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। हादसे के बाद बॉलीवुड स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए पीड़ित परिवारों को सांत्वना दे रहे है। इसके साथ वो हेल्पलाइन नंबर भी शेयर कर रहे हैं और ब्लड डोनेट करने की अपील भी कर रेह हैं। 

Video: जब सहवाग ने 1 गेंद पर ठोके 17 रन, पिटने के बाद बाैखला गया था पाकिस्तानी गेंदबाज
गेंदबाजों की धज्जियां उडा़ने वाले वीरेंद्र सहवाग ने मैदान पर जो कारनामे कर दिखाए हैं, वो शायद ही क्रिकेट फैन्स भूल पाएं। सहवाग के नाम आज भी एक अटूट रिकॉर्ड है। यह रिकाॅर्ड है किसी बल्लेबाज द्वारा एक गेंद पर सर्वाधिक रन बटोरने का। दिलचस्प बात यह है कि सहवाग का शिकार पाकिस्तान की टीम बनी थी आैर कोई रहम किए बिना 1 गेंद पर ताबड़तोड़ 17 रन ठोक डाले।   

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!