'छावनी' में बदली अयोध्या और कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 24 Nov, 2018 02:24 PM

read the big news till now so far

धर्म संसद से पहले छावनी बनी अयोध्या से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमले तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं...

नेशनल डेस्क: धर्म संसद से पहले छावनी बनी अयोध्या से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमले तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढ़िए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।

'छावनी' में बदली अयोध्या, 'रामनगरी' के लिए मुंबई से रवाना हुए उद्धव ठाकरे
अयोध्या में अगले 48 घंटे बहुत अहम रहने वाले हैं। पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे सह-परिवार करीब दो बजे फैजाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जिसके लिए वे मुंबई से रवाना हो चुके हैं। ठाकरे यहां साधु-संतों से मुलाकात करेंगे ।

PM का सोनिया पर हमला, कहा- हमारी सरकार किसी मैडम के रिमोट से चलने वाली नहीं है
मध्य प्रदेश के चुनावी महासमर में प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी ने शनिवार को छतरपुर में जनसभा की। यहां उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, प्रदेश की जनता राज्य में आए बदलाव की साक्षी है और ये बदलाव ना तो राजा लाए हैं, ना ही महाराज लाए हैं ये बदलाव तो शिवराज लाए हैं। 

24 घंटे के अंदर सिग्नेचर ब्रिज पर दूसरा हादसा, एक की मौत व एक घायल
दिल्ली का सिग्नेचर ब्रिज खतरनाक 'सेल्फी ब्रिज' होने के साथ अब जानलेवा भी हो रहा है। दो युवकों की मौत के सदमे से राजधानी निकली भी नहीं थी कि 24 घंटे के भीतर एक और हादसा हो गया। इसमें एक युवक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। 

आखिर क्यों उद्धव को वापस बाला साहब की राह पर लौटना पड़ा, जानें दिलचस्प वजह
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे शनिवार को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए पूरी तैयारी कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अयोध्या में भारी संख्या में भीड़ इकठ्ठा करके विशाल रैली करने की तैयारी कर ली है। इसी बीच, शिवसेना पर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। राजनैतिक गलियारों में इस बात का भी जिक्र हो रहा है कि शिवसेना उत्तर प्रदेश में राजनैतिक जमीन खोजती हुई नजर आ रही है। 

फ्रांस में भी गरमाया राफेल मुद्दा, भ्रष्टाचार रोधी NGO ने की जांच की मांग
राफेल डील को लेकर देश की राजधानी में भूचाल आ गया है। सड़क से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक राफेल डील का मामला ​छाया हुआ है। केवल भारत ही नहीं, फ्रांस में भी यह मुद्दा गरमा चुका है। फ्रांस के एक एंटी-करप्शन एनजीओ ने इस डील पर सवाल उठाते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रीय वित्तीय अभियोजक के कार्यालय में एक शिकायत दर्ज कराई है।

 भारत के खिलाफ भड़का रहा पाक, खालिस्तान समर्थकों को दे दी खुली छूट
धार्मिक तौर पर बेशक पाकिस्तान भारत के साथ रिश्ते सुधारने के दावे कर रहा है लेकिन रणनीतिक तौर पर वह भारत के खिलाफ साजिशें रचने से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने अब गुरू नानक जयंती का उत्सव मनाने पाकिस्तान के ननकाना साहिब पहुंचे 3000 से अधिक भारतीय सिखों की भावनाओं को उकसाने के लिए बड़ी साजिश रची है।

 भारत-पाक के लिए क्यों महत्वपूर्ण है करतारपुर कॉरिडोर, जानें कुछ खास बातें
भारत और पाकिस्तान की सीमा पर बनने वाला करतारपुर कॉरिडोर  न सिर्फ इन दोनों देशों में बल्कि पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहा है । भारत सरकार द्वारा पंजाब के डेरा बाबा नानक से लेकर पाकिस्तान से सटी अंतर्राष्ट्रीय सीमा तक करतारपुर कॉरिडोर को मंजूरी देने के बाद पाक ने भी इसके निर्माण को हरी झंडी दे दी है।

 अब सड़कों पर दौड़ेगी सबसे छोटी 'क्यूट कार', एक लीटर में माइलेज देगी 35km
बजाज ऑटो ने फरवरी 2019 में व्यक्तिगत परिवहन के लिए क्यूट नाम से quadricycle को बाजार में उतारने की योजना बनाई है। कंपनी इसके जरिए छोटी कार विनिर्माताओं को कड़ी टक्कर दे सकती है। छोटी कार के विकल्प वाली यह क्वाड्रिसाइकल बेहतर माइलेज (एक लीटर में 30 किलोमीटर से अधिक) देगी और इससे कार की तुलना में प्रदूषण भी कम होगा।

 पेट्रोल अब तक 8 और डीजल 6 रुपए हुआ सस्ता, जानें आपके शहर का रेट
 पेट्रोल और डीजल के दाम में शुनिवार को फिर कटौती हुई। आज पेट्रोल की कीमत में 32 पैसे की कटौती हुई वहीं डीजल के दाम 40 पैसे कम हुए है। दिल्ली में पेट्रोल का भाव घटकर 75.25 रुपए प्रति लीटर हो गया वहीं डीजल का भाव 70.16 रुपए लीटर हो गया। वहीं मुंबई में पेट्रोल का भाव घटकर 80.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल का भाव  घटकर 73.48 रुपए हो गया।  

बॉक्स अॉफिस पर औंधे मुंह गिरी 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 150 करोड़ जुटाने भी हुए मुश्किल
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' औंधे मुंह गिरी है। फिल्म को देखकर फैंस और क्रिटिक्स ने इसकी जमकर आलोचना की। फिल्म को रिलीज हुए 16 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक ये 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। 

 मिताली को बाहर रखने पर भड़की मैनेजर, कहा- हरमनप्रीत झूठी और घमंडी कप्तान है
महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम जिस तरीके से इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपने निराशाजनक प्रर्दशन से टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम की सबसे बड़ी अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को टीम से बाहर रखने पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की काफी आलोचना भी हो रही है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!