राजनीति में उतरी प्रियंका गांधी और तेजी से फैल रहा स्वाइन फ्लू, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

Edited By vasudha,Updated: 23 Jan, 2019 02:04 PM

read the big news till now so far

कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को सौंपी महासचिव की कमान से लेकर देश भर में तेजी से फैल रहे स्वाइन फ्लू तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं...

नेशनल डेस्क: कांग्रेस द्वारा प्रियंका गांधी को सौंपी महासचिव की कमान से लेकर देश भर में तेजी से फैल रहे स्वाइन फ्लू तक, हम आपके लिए लाए हैं ऐसी खबरें जो आप अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते मिस कर जाते हैं। इस न्यूज बुलेटिन में हम आपको हर क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। तो अब एक क्लिक में पढि़ए देश-दुनिया से लेकर खेल जगत की अब तक की बड़ी खबरें।  

2019 चुनाव से पहले राहुल का बड़ा दांव, कांग्रेस की महासचिव बनाई गईं प्रियंका गांधी
2019 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी का महासचिव बनाया है। जिससे कांग्रेस को युवा वर्ग का समर्थन मिलने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावों से पूर्व एक बड़ा फैसला लिया है।

देशभर में तेजी से फैल रहा स्वाइन फ्लू, 21 दिन में 54 लोगों की मौत
देश भर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। राजस्थान के 31 जिले इसकी चपेट में आ चुके हैं। राज्य में स्वाइन फ्लू से दो और मरीजों की मौत होने के साथ ही इस साल बीमारी से मरने वालों की संख्या 54 हो गयी है। सरकार ने स्वाइन फ्लू के खिलाफ अभियान भी शुरू का दिया है।

शिवसेना का ऐलान- PM पद के लिए गडकरी का करेंगे समर्थन
महाराष्ट्र में भाजपा सरकार की सहयोगी शिवसेना ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भाजपा के साथ किसी भी गठबंधन से इंकार कर दिया है। इसके साथ ही पार्टी ने ऐलान किया कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए नितिन गडकरी का समर्थन करेंगे । 

सबरीमाला: मंदिर में घुसने वाली कनकदुर्गा ससुराल से बेघर, ‘वन स्टॉप सेंटर’ में ली शरण
सबरीमला मंदिर में प्रवेश करने के बाद अपने ही परिवार के विरोध का सामना कर रहीं कनकदुर्गा को घर पर ताला लगा होने के कारण यहां एक ‘वन स्टॉप सेंटर’ में शरण लेने पर मजबूर होना पड़ा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 44 वर्षीय कनकदुर्गा ने यहां अदालत में घरेलू हिंसा कानून के तहत एक याचिका भी दायर की है और कहा है कि उन्हें अपने पति के घर में रहने का अधिकार है।

जान पर खेलकर ट्रक ड्राइवर ने बचाई गाय, CCTV में कैद हुआ खतरनाक स्टंट
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है। जिसे देख लोग एक  ट्रक ड्राइवर की बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं। दरअसल ड्राइवर ने अपनी जान पर खेलकर बीच सड़क में खड़ी एक गाय को बचा लिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। 

नरोदा पाटिया मामले के चार दोषियों को मिली जमानत, SC ने कहा- सजा पर संदेह
 उच्चतम न्यायालय ने गुजरात में नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में चार दोषियों की जमानत मंजूर कर ली है। कोर्ट ने कहा कि उनको दोषी करार दिए जाने पर संदेह है। इस मामले में अभी बहस की गुंजाइश है, इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है। 

चीन ने सेना में किया ऐतिहासिक व 'अप्रत्याशित' रणनीतिक बदलाव
दुनिया की सबसे बड़ी सेना पीपुल्स लिबरेशन (PLA) वाले चीन ने अपनी सेना में अचानक 'अप्रत्याशित' रणनीतिक बदलाव किया है। चीन ने अपनी पैदल सेना में करीब 50 फीसदी की कटौती कर दी है और नौसेना एवं वायु सेना को मजबूत बनाया है। पीएलए को एक व्यापक आधुनिक बल बनाने के इरादे से चीन ने यह रणनीतिक बदलाव किया है। चीन अपनी सेना को आधुनिक रखने के लिए भी जाना जाता है।

राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने 8158 बार बोला झूठ, जनता को किया गुमराह
डोनाल्ड ट्रंप अमरीकी राष्ट्रपति बनने के बाद से 8158 बार झूठे या गुमराह करने वाले दावे कर चुके हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। यह रिपोर्ट रविवार को ट्रम्प के राष्ट्रपति बने हुए 2 साल पूरे होने पर आई है। वाशिंगटन पोस्ट की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के पहले साल हर दिन औसतन करीब 6 बार गुमराह करने वाले दावे किए जबकि दूसरे वर्ष उन्होंने 3 गुना तेजी से हर दिन ऐसे करीब 17 दावे किए।

ZOMATO और SWIGGY की डिलवरी 30 प्रतिशत गिरी, रेस्टोरेंट्स का विरोध पड़ रहा भारी
अहमदाबाद में ZOMATO और SWIGGY जैसी कंपनियों के खिलाफ रोष बढ़ता ही जा रहा है। 10 दिन पहले से कुछ रेस्टोरेंट ने इन कंपनियों का बहिष्कार करना शुरू किया था जो अभी तक जारी है। इस संबंध में रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने कहा है कि वह आगे भी इनके खिलाफ विरोध जारी रखेगी। 

असहिष्णुता और बेरोजगारी देश के समक्ष सबसे बड़ा मुद्दा: राजन
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि भारत के समक्ष रोजगारों का सृजन, असहिष्णुता और सुप्रीम कोर्ट, निर्वाचन आयोग तथा आरबीआई जैसे संस्थानों की अस्मिता की सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा है। विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक के एक सत्र को संबोधित करते हुए राजन ने यह बात कही। 

1st ODI Live: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, कोहली पवेलियन लौटे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला नेपियर के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की टीम 157 रन पर ऑलआउट हुई। मेजबान टीम 38 ओवर में 157 रन पर ढेर हुई। टीम इंडिया को 158 रन का आसान लक्ष्य मिला।

ये सुपरहिट फिल्में हुईं ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट
91 वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन का ऐलान हो गया है। ये अवॉर्ड शो 24 फरवरी को होगा। ट्रेसी ऐलिस रोस और कुमेल नंजियानी ने लॉस एंजिल्स में इन नॉमिनेशन्स का ऐलान किया। 1989 के बाद यह पहली बार है जब मशहूर होस्ट केविन हॉर्ट इस सेरेमनी को होस्ट करते नजर नहीं आएंगे। अकेदमी अवार्ड के नॉमिनेशन्स कैलिफोर्निया के सैमुअल गोल्डवीन थिएटर में हो रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!