ADR रिपोर्ट का खुलासा: एक साल में क्षेत्रीय पार्टियों को हुई 347 करोड़ की आय

Edited By shukdev,Updated: 10 Aug, 2018 01:04 PM

regional parties earn rs 347 74 crore in one year

देश की 29 क्षेत्रीय पार्टियों 2016-17 के दौरान 347.74 करोड़ रुपए की आय हुई। इसमें से 77 करोड़ रुपए का आय अज्ञात स्रोतों से प्राप्त हुई, जो कुल आय का 22 प्रतिशत है। एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) की जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्ञात...

 नई दिल्ली: देश की 29 क्षेत्रीय पार्टियों 2016-17 के दौरान 347.74 करोड़ रुपए की आय हुई। इसमें से 77 करोड़ रुपए का आय अज्ञात स्रोतों से प्राप्त हुई, जो कुल आय का 22 प्रतिशत है। एसोसिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स (एडीआर) की जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, ज्ञात स्रोतों से प्राप्त चंदा 91.29 करोड़ रुपए रहा। यह क्षेत्रीय दलों की कुल आय का 26.25 प्रतिशत बैठता है।

PunjabKesari

इनके अलावा अन्य ज्ञात स्रोतों जिनमें संपत्तियों की बिक्री, सदस्यता शुल्क, बैंकों से प्राप्त ब्याज, पुस्तकों आदि की बिक्री, पार्टी शुल्क आदि शामिल है, से 179.37 करोड़ रुपए यानी कुल आय का 51.58 प्रतिशत प्राप्त हुआ। विश्लेषण के लिए शुरुआत में 37 क्षेत्रीय पार्टियां शामिल की गईं।

PunjabKesari

इनमें से महज 29 ने आयकर रिटर्न और योगदान रिपोर्ट दायर की। अज्ञात स्रोतों से प्राप्त कुल आय का 98.61 प्रतिशत यानी 76 करोड़ रुपए स्वैच्छिक योगदान के जरिए रहा। इन क्षेत्रीय दलों ने कूपनों की बिक्री से 65.60 लाख रुपए प्राप्त किए तथा उनकी अन्य आय 41.80 लाख रुपए रही।     


PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!