International Tiger Day: बाघ की गणना पर रिपोर्ट जारी, दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में

Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Jul, 2020 02:46 PM

report on tiger census released 70 percent of the world tigers in india

देश में बाघों की संख्या सालाना छह प्रतिशत की औसत दर से बढ़ रही है और चार में से तीन भौगोलिक क्षेत्रों में वर्ष 2006 की तुलना में बाघों की संख्या 2018 में दोगुने से अधिक हो गई है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को...

नेशनल डेस्क: देश में बाघों की संख्या सालाना छह प्रतिशत की औसत दर से बढ़ रही है और चार में से तीन भौगोलिक क्षेत्रों में वर्ष 2006 की तुलना में बाघों की संख्या 2018 में दोगुने से अधिक हो गई है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में वर्ष 2018 की बाघों की गणना पर विस्तृत रिपोर्ट जारी की। दरअसल 29 जुलाई को International Tiger Day है और उससे एक दिन पहले यह रिपोर्ट जारी की गई है। जावड़ेकर ने कहा कि बाघों की बढ़ती संख्या इस बात का संकेत है कि हमारी प्रकृति ठीक है।

PunjabKesari

साल 2018 की गणना के अनुसार देश में 2,967 बाघ हैं। दुनिया के 70 फीसदी बाघ भारत में हैं। इनके अलावा 500 शेर, 30 हजार हाथी और एक सींग वाले तीन हजार गैंडे भी अपने देश में हैं जो हमारी ‘सॉफ्ट पावर' के प्रतीक हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि जो इलाके वर्ष 2006 से लगातार हर बाघ सर्वेक्षण का हिस्सा रहे हैं, उनमें बाघों की संख्या सालाना छह प्रतिशत की दर से बढ़ी है। शिवालिक की पहाड़ियों और गंगा के मैदानी भागों में बाघों की संख्या इन 12 वर्षों में 297 से बढ़कर 646 हो गई है। पश्चिमी घाट क्षेत्र में यह 402 से बढ़कर 981 और पूर्वोत्तर के पहाड़ों तथा ब्रह्मपुत्र नदी के मैदानी इलाकों में 100 से बढ़कर 219 हो गई है।

 

इस प्रकार इन तीनों क्षेत्रों में बाघों की संख्या दुगुने से अधिक हुई है। इस दौरान मध्य भारत और पूर्वी घाट में इनकी संख्या 601 से बढ़कर 1,033 पर पहुंच गई है। जावड़ेकर ने कहा कि भारत को अपनी बाघों की संपदा पर गर्व है। दुनिया के जिन अन्य 13 देशों में बाघ पाए जाते हैं, हम उन्हें भी संरक्षण में मदद और इसके लिए प्रशिक्षण देने के लिए तैयार हैं। वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वर्ष 2018 में देश में बाघों की संख्या 2,967 थी और उन्हें पूरा विश्वास है कि यह अब बढ़कर तीन हजार के पार पहुंच गई होगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!