बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ संपन्न हु्आ गणतंत्र समारोह, 15 बैंडों ने दी प्रस्तुति

Edited By Yaspal,Updated: 29 Jan, 2021 07:18 PM

republic band concludes with beating retreat ceremony 15 bands performing

पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की लड़ाई में जीत के उपलक्ष में विशेष रूप से तैयार की गयी ‘स्वर्णिम विजय'' धुन की स्वर लहरी आज ऐतिहासिक विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह का मुख्य आकर्षण रही। सूर्यास्त होते ही समूचा विजय चौक और आस- पास की सभी इमारतें...

नई दिल्लीः पाकिस्तान के खिलाफ 1971 की लड़ाई में जीत के उपलक्ष में विशेष रूप से तैयार की गयी ‘स्वर्णिम विजय' धुन की स्वर लहरी आज ऐतिहासिक विजय चौक पर आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह का मुख्य आकर्षण रही। सूर्यास्त होते ही समूचा विजय चौक और आस- पास की सभी इमारतें आजादी के जश्न की भावना से ओत-प्रोत रोशनी में नहा गयी। बीटिंग रिट्रीट के साथ ही चार दिन से चले आ रहे गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया। 

समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन से हुई। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सहयोगियों तथा तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। गणतंत्र दिवस की तरह ही बीटिंग रिट्रीट पर भी कोरोना महामारी का साया दिखायी दिया। कोरोना के कारण दर्शकों और विशिष्ट अतिथियों के बैठने के लिए विशेष इंतजाम किये गये थे। इसमें सामाजिक दूरी बनाये रखने के लिए विशेष ऐहतियात बरता गया था। दर्शकों की संख्या हर बार की तुलना में काफी कम रही। स्वर्णिम विजय धुन पाकिस्तान पर 1971 की लड़ाई में विजय के पचास वर्ष पूरे होने के मौके पर विशेष रूप से तैयार की गयी है। 

बीटिंग रिट्रीट में सशस्त्र सेनाओं और सुरक्षा बलों तथा पुलिस बलों के 15 ड्रम बैंडों ने परंपरागत धुनों तथा संगीतमय कार्यक्रमों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सारे जहां से अच्छा की सदाबाहर धुन के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया। समापन समारोह सदियों पुरानी उन दिनों की सैन्य परंपरा है जब सूर्यास्त होने पर सेना युद्ध बंद कर देती थी। जैसे ही बिगुल वादक समापन की धुन बजाते थे सैनिक युद्ध बंद कर देते थे और अपने शस्त्रास्त्र समेटकर युद्धस्थल से लौट पड़ते थे।

यही कारण है कि समापन धुन बजने के दौरान अविचल खडे रहने की परंपरा आज तक कायम है। समापन पर ध्वज और पताकाएं खोलकर रख दी जाती हैं और झंडे उतार दिये जाते हैं। ड्रम वादन उन दिनों की यादगार है जब कस्बों और शहरों में तैनात सैनिकों को सायंकाल एक निर्धारित समय पर उनके सैन्य शिविरों में बुला लिया जाता था।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!