Republic Day: गणतंत्र दिवस की परेड में दिखेंगे ये 10 बदलाव...इस बार कोई विदेश चीफ गेस्ट भी नहीं

Edited By Seema Sharma,Updated: 26 Jan, 2021 09:57 AM

republic day these 10 changes will be seen in the republic day parade

देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड देखने के लिए लोग उत्सुक हैं। कोरोना वायरस के चलते इस बार परेड में कुछ बदलाव किए हैं। 55 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब गणतंत्र दिवस परेड में कोई...

नेशनल डेस्क: देश आज अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर परेड देखने के लिए लोग उत्सुक हैं। कोरोना वायरस के चलते इस बार परेड में कुछ बदलाव किए हैं। 55 साल में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब गणतंत्र दिवस परेड में कोई विदेश चीफ गेस्ट शामिल नहीं हो रहा है। बता दें कि इससे पहले भारत में 1952, 1953 और 1966 में भी गणतंत्र दिवस परेड में कोई चीफ गेस्ट शामिल नहीं हुआ था। इसके गणतंत्र दिवस परेड में और भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

PunjabKesari

  • हर साल परेड में शामिल होने वाली झांकियों की संख्या 70 से घटाकर 32 कर दी गई हैं। इनमें 17 झांकियां राज्य और केंद्र शासित राज्यों की होंगी जबकि 9 झांकियां अलग-अलग मंत्रालयों की होंगी और 6 झांकियां सुरक्षाबलों की होंगी।
  • पहले परेड 8.2 किमी लंबी होती थी लेकिन इस बार 3.3 किमी लंबी होगी। इस बार परेड विजय चौक से नेशनल स्टेडियम तक ही जाएगी, जबकि पहले यह लालकिले तक जाती थी।
  • परेड में शामिल सभी लोग मास्क पहने रहेंगे और सोशल डिस्टेसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा। 
  • परेड में मार्च पास्ट करने वाले सैन्य कंटीन्जेंट में 144 की बजाए 96 लोग होंगे।
  • इस बार सवा लाख लोगों की बजाए सिर्फ 25 हजार लोग ही राजपथ पर परेड देख सकेंगे।
    PunjabKesari
  • 15 साल से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को राजपथ पर आने की अनुमित नहीं।
  • पहली बार गणतंत्र दिवस की परेड में लड़ाकू जेट राफेल और अयोध्या राम मंदिर की भव्य झांकी देखने को मिलेगी। 
  • वीरता पुरस्कारों की परेड और बहादुरी पुरस्कार हासिल करने वाले बच्चे भी गणतंत्र दिवस समारोह में नहीं होंगे।
  • स्कूल और कॉलेज के 100 मेधावी छात्रों को प्रधानमंत्री के बॉक्स से गणतंत्र दिवस परेड देखने का मौका मिलेगा।
  • बिहार के दरभंगा जिले की रहने वाली भावना कांत गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने वाली पहली महिला फायटर पायलट होंगी।
    PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!