सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट निर्माण के खिलाफ याचिका पर शीघ्र सुनवाई का अनुरोध, हाईकोर्ट ने कहा- दायर करें अर्जी

Edited By Yaspal,Updated: 11 May, 2021 12:16 AM

request for early hearing on the petition against the construction cvp

दिल्ली हाई कोर्ट सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण कार्य पर अंतरिम रोक लगाने संबंधी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की अध्यक्षता वाली पीठ ने 11 मई को इस मामले पर सुनवाई के लिए सहमति...

नई दिल्लीः दिल्ली हाई कोर्ट सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण कार्य पर अंतरिम रोक लगाने संबंधी याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति जसमीत सिंह की अध्यक्षता वाली पीठ ने 11 मई को इस मामले पर सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की, जिसके बाद याचिकाकर्ताओं की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जानकारी दी।

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को सेंट्रल विस्टा परियोजना पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी क्योंकि यह मामला हाईकोर्ट में लंबित था। शीर्ष अदालत ने हालांकि याचिकाकर्ताओं को जल्द सुनवाई के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए कहा था।

याचिकाकर्ता अन्या मल्होत्रा और सोहेल हाशमी ने दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना पर रोक लगाने से इनकार करने और सुनवाई 17 मई तक स्थगित करने के बाद शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!