खुलासा: मर्दों को नपुंसक बना सकती है सिगरेट की लत

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Oct, 2019 10:28 AM

revealed cigarette addiction can make men impotent

वैसे तो हर कोई जानता है स्मोकिंग स्वास्थ्य के लिए नुक्सानदायक होती है लेकिन एक रिपोर्ट में कई ऐसे खुलासे किए गए हैं जो शायद ही किसी को पता हों। रिपोर्ट की मानें तो सिगरेट की आदत से न सिर्फ हमारी सेहत खराब हो सकती है बल्कि हमारी जान भी जा सकती है।

नई दिल्ली: वैसे तो हर कोई जानता है स्मोकिंग स्वास्थ्य के लिए नुक्सानदायक होती है लेकिन एक रिपोर्ट में कई ऐसे खुलासे किए गए हैं जो शायद ही किसी को पता हों। रिपोर्ट की मानें तो सिगरेट की आदत से न सिर्फ हमारी सेहत खराब हो सकती है बल्कि हमारी जान भी जा सकती है। सिगरेट की आदत से दिल के दौरे, लकवा, दमा, कैंसर और खासकर फेफ ड़ों का कैंसर होने का खतरा कहीं अधिक बढ़ जाता है। मर्दों की यही आदत उनकी मर्दानगी पर सवाल खड़े कर सकती है क्योंकि सिगरेट पीने की लत उन्हें नपुंसक भी बना सकती है।

 

सिगरेट पीने की वजह से हमारे शरीर में रक्त के प्रवाह में बाधा आने लगती है जिससे हमारे अंगों तक ऑक्सीजन काफी मुश्किल से पहुंच पाती है। इस वजह से व्यक्ति की उत्तेजन क्षमता में कमी आती है। जरूरत से ज्यादा सिगरेट पीने की आदत नपुंसकता के खतरे को बढ़ा देती है और गर्भधारण दौरान या उससे पहले जो माता-पिता सिगरेट पीते हैं उन्हें लड़की पैदा होने की संभावना ज्यादा होती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक सिगरेट की आदत पुरुषों के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है क्योंकि लगातार सिगरेट पीने की वजह से पुरुषों की मर्दानगी कम होने लगती है। सिगरेट पीने से पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या में कमी आ सकती है और शुक्राणुओं का डी.एन.ए. तक पूरी तरह से नष्ट हो सकता है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!