ऋषि कुमार शुक्ला चुने गए CBI के नए डायरेक्टर

Edited By vasudha,Updated: 02 Feb, 2019 10:43 PM

सीबीआई के अगले प्रमुख के नाम पर मुहर लग गई है। 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला नए सीबीआई निदेशक बनाए गए हैं। इस दौड़ में आईपीएस अधिकारी जावेद अहमद, रजनीकांत मिश्रा, एसएस देसवाल और शिवानंद झा का नाम भी शामिल था...

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्रीय सतर्कता कमेटी ने सीबीआई प्रमुख के नाम का ऐलान कर दिया। सरकार ने 1983 बैच के आपीएस अधिकारी और मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया रहे ऋषि कुमार शुक्ला को यह जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गयी है जो उनके पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी। 

PunjabKesari

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने दिल्ली पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 के तहत गठित समिति द्वारा भेजे गये नामों के पैनल के आधार पर शुक्ला की नियुक्ति को मंजूरी दी है। वह शुक्ला सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा का स्थान लेंगे। इस दौड़ में आईपीएस अधिकारी जावेद अहमद, रजनीकांत मिश्रा, एसएस देसवाल और शिवानंद झा का नाम भी शामिल था। 

PunjabKesari

बता दें कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री के आवास एक घंटे से अधिक समय चली इस बैठक में प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ओर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हुए थे लेकिन इस दौरान भी कोई फैसला नहीं हो पाया था। माना जा रहा था कि तीन सदस्यीय चयन समिति की दूसरी बैठक के दौरान सरकार ने ऐसे कुछ अधिकारियों के नाम सामने रखे, जिन्हें सीबीआई निदेशक पद पर नियुक्ति के योग्य माना गया है, हालांकि इन नामों पर खड़गे ने आपत्ति जाहिर की। 

PunjabKesari

 इससे पहले के सीबीआई निदेशक रहे आलोक कुमार वर्मा को सरकार ने उनके पद से हटा कर दूसरे विभाग में तबादला कर दिया था। आलोक वर्मा पर उन्हीं के डिप्टी रहे राकेश अस्थाना ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!