ब्रिटेन में भारतवंशी मंत्री ने वीजा फीस में की भारी बढ़ौतरी, Indian भी होंगे प्रभावित

Edited By Tanuja,Updated: 12 Mar, 2020 04:06 PM

rishi sunak s budget to make cost of uk visa higher

ब्रिटेन ने दीर्घकालीन वीजा शुल्क( Long term visa fees) में भारी बढौतरी करने का ऐलान किया है जिससे सबसे ज्यादा भारतीय प्रभावित होंगे...

लंदनः ब्रिटेन ने दीर्घकालीन वीजा शुल्क( Long term visa fees) में भारी बढौतरी करने का ऐलान किया है जिससे सबसे ज्यादा भारतीय प्रभावित होंगे। ब्रिटेन के भारतवंशी वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने अपने पहले बजट में भारत समेत दूसरे देशों से आने वाले विदेशियों के लिए वीजा महंगा करते हुए अनिवार्य स्वास्थ्य शुल्क में भारी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इंफोसिस संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद सुनक को पिछले माह वित्तमंत्री बनाया गया था।

PunjabKesari

सुनक ने इमिग्रेशन हेल्थ सरचार्ज (IHS) को 400 पौंड (करीब 38 हजार रुपए) से बढ़ाकर 624 पौंड (करीब 60 हजार रुपए) करने की घोषणा की। 39 वर्षीय सुनक ने संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कामंस में बुधवार को अपने बजट भाषण में कहा, 'प्रवासी हमारी नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) का लाभ उठाते हैं। हम सभी चाहते भी हैं कि वे ऐसा करते रहे, लेकिन यह भी सही है कि लोग जो कुछ पाते हैं, उसका भुगतान करें। हालांकि पहले से सरचार्ज है, लेकिन यह लोगों को मिलने वाले लाभ को पूरी तरह नहीं दर्शाता है। इसलिए हम IHS को बढ़ा रहे हैं।'

PunjabKesari

इस बढ़ोतरी की उम्मीद तभी से की जा रही थी, जब गत दिसंबर में हुए आम चुनाव में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने घोषणापत्र में इसे शामिल किया था। विदेशी छात्रों के लिए भी IHS 300 पौंड (करीब 28 हजार रुपए) से बढ़ाकर 470 पौंड (करीब 45 हजार रुपए) करने की तैयारी में है। बता दें कि ब्रिटेन में इमिग्रेशन हेल्थ सरचार्ज पहली बार अप्रैल, 2015 में पेश किया गया था। दिसंबर, 2018 में इसे 200 पौंड (करीब 19 हजार रुपए) से बढ़ाकर 400 पौंड कर दिया गया था।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!