Edited By Harman Kaur,Updated: 28 Aug, 2024 12:31 PM
राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को सुबह एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। कार में सवार चारों लोग झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे, जो जयपुर जा रहे थे।
नेशनल डेस्क: राजस्थान के सीकर जिले में बुधवार को सुबह एक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। कार में सवार चारों लोग झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे, जो जयपुर जा रहे थे।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस के अनुसार, यह हादसा जयपुर-बीकानेर राजमार्ग पर रींगस में हुआ, जब सीमेंट से भरा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार पर चढ़ गया और पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार में फंसे लोगों को निकाला। उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, हादसे में एक मां बेटे सहित चार लोगों की मौत हो गई। कार में सवार चारों लोग झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे, जो जयपुर जा रहे थे।
ये भी पढ़ें....
- जयपुर से किडनैप हुए युवक को पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में हिमाचल से ढूंढा निकाला, एक महिला समेत 5 गिरफ्तार
जयपुर जिले के नाहरगढ़ किले से किडनैप हुए एक युवक को पुलिस ने हिमाचल के सोलन से ढूंढ निकाला है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक मास्टरमाइंड सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी शामिल है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के अनुसार, बीती 18 अगस्त को अनुज मीणा और सोनी सिंह चौहान नाहरगढ़ पहाड़ पर घूमने गए थे। यहां नाहरगढ़ पहाड़ी पर रात को कार सवार 4 बदमाशों ने अनुज और सोनी सिंह से मारपीट की और नशीली दवा सुंघाकर उन्हें बेहोश कर दिया। इसके बाद वह बेहोशी की हालत में अनुज को कार में डालकर अपने साथ हिमाचल प्रदेश ले गए, जबकि उसके दोस्त सोनी को वहीं छोड़ गए। वहीं, जब सोनी को होश आया तो उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी।