हिमाचल: सोलन के परवाणू में रोपवे खराब होने से टूरिस्ट हवा में फंसे, 8 को बचाया...3 का रेस्क्यू जारी

Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Jun, 2022 05:38 PM

himachal tourists stuck in air due to ropeway failure 8 rescued

हिमाचल प्रदेश के परवाणू (Parwanoo) में रोपवे (केबल कार) में दिक्कत आने से बीच हवा में करीब 11  टूरिस्ट फंस गए। फिलहाल 8  टूरिस्ट को बचा लिया गया है जबकि तीन का रेस्क्यू जारी है।

नेशनल डेस्क: हिमाचल प्रदेश के परवाणू (Parwanoo) में रोपवे (केबल कार) में दिक्कत आने से बीच हवा में करीब 11  टूरिस्ट फंस गए। फिलहाल 8  टूरिस्ट को बचा लिया गया है जबकि तीन का रेस्क्यू जारी है। 

 


रोपवे में आई तकनीकी खराबी
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे परवाणू के टीटीआर में तकनीकी दिक्कत आने के कारण केबल कार बीच में अटक गई जिसके कारण ट्राली में मौजूद पर्यटक हवा में ही फंस गए। उन्होंने बताया कि पर्यटकों के रेस्क्यू के लिए दूसरी ट्राली भेजी गई। वहीं रोपवे की भी सर्विस की जा रही है। केबल कार में फंसे पर्यटकों ने बताया कि वे लोग रिजॉर्ट जा रहे थे, तकनीकी दिक्कत आने के कारण यहां पर टिंबर ट्रेल फंस चुकी है। पर्यटकों ने कहा कि रेस्क्यू ट्रॉली के माध्यम से उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!