संघ पर बरसे राहुल गांधी, कहा- RSS तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकती

Edited By Pardeep,Updated: 25 Jan, 2021 12:44 AM

rss cannot decide the future of tamil nadu rahul gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का पैतृक संगठन तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकता और इसका फैसला राज्य की जनता एवं इसके युवा करेंगे। एक जनसभा

तिरूपुरः कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का पैतृक संगठन तमिलनाडु का भविष्य तय नहीं कर सकता और इसका फैसला राज्य की जनता एवं इसके युवा करेंगे। एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ''भ्रम'' है और वह सोचते हैं कि वह तमिलनाडु सरकार को ''धमका'' सकते हैं तो वह राज्य के लोगों को भी नियंत्रित कर सकते हैं। 

उन्होंने आरोप लगाया,'' वह (मोदी) नहीं समझते हैं कि तमिलनाडु का भविष्य केवल तमिल लोग ही तय कर सकते हैं। नागपुर के 'निक्करवाले' कभी भी राज्य का भविष्य तय नहीं कर सकते हैं। तमिलनाडु के भविष्य का फैसला इसके युवा करेंगे।'' उन्होंने कहा कि वह लोगों को सरकार बनाने में मदद करने के लिए तमिलनाडु में हैं जोकि तमिल लोगों के हितों की देखभाल कर सकेगी।

राहुल गांधी ने कहा कि उनके तमिलनाडु के साथ ''घरेलू संबंध'' हैं। कृषि कानूनों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, '' हम नरेंद्र मोदी को भारत की नींव बर्बाद करने की अनुमति नहीं देंगे।'' 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!