RTI संशोधन विधेयक राज्यसभा से पास, कांग्रेस-टीएमसी समेत विपक्ष ने किया वॉक आउट

Edited By Yaspal,Updated: 25 Jul, 2019 08:05 PM

rti amendment bill passes away from rajya sabha

सूचना का अधिकार (RTI) संशोधन विधेयक 2019 को गुरुवार को राज्यसभा से मंजूरी मिल गई। कांग्रेस, टीएमसी समेत विपक्ष के नेताओं ने ऊपरी सदन में आरटीआई संशोधन विधेयक का विरोध किया। विपक्ष ने सरकार...

नेशनल डेस्कः एक नाटकीय घटनाक्रम में विपक्ष के वाकआऊट के बीच राज्यसभा ने आज बहुचर्चित सूचना का अधिकार (संशोधन) विधेयक 2019 को ध्वनिमत से पारित कर दिया और इस पर संसद की मुहर लग गयी। इससे पहले सदन ने इस विधेयक को राज्यसभा की प्रवर समिति के पास भेजने के विपक्ष के प्रस्ताव को 117 के मुकाबले 75 मतों से खारिज कर दिया।
PunjabKesari
मतविभाजन के दौरान तेलुगू देशम पार्टी से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए सी एम रमेश मतदान पर्चियां सदस्यों को बांटने लगे जिसे देखकर विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा कर दिया और श्री रमेश के हाथ कांग्रेस की विप्लव ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन ने पर्चियां छीनने का प्रयास किया। कांग्रेस के रिपुन बोरा ने रमेश का गिरेबान पकड़ने की कोशिश की। इससे सदन में धक्कामुक्की और अव्यवस्था का माहौल बन गया।
PunjabKesari
प्रावधानों के अनुसार मतविभाजन के दौरान मत पर्चियों का वितरण और संग्रहण राज्यसभा सचिवालय के कर्मचारी करते हैं और इन्हें महासचिव को सौंपते हैं। इस बीच इस अभूतपूर्व घटना को देखते हुए दोनों पक्षों के वरिष्ठ सदस्यों ने बीच बचाव किया और स्थिति को शांत कराने का प्रयास किया और सदस्यों को अपनी अपनी सीटों पर लौटने को कहा।
PunjabKesari
क्या था 2005 का कानून
करीब 14 साल पहले यानी अक्तूबर 2005 में देश को एक नया कानून मिला था. इस कानून को "सूचना का अधिकार" यानी आरटीआई कानून के नाम से जाना जाता है। इसके तहत किसी भी नागरिक को सरकार के किसी भी काम या फैसले के बारे में सूचना लेने का अधिकार मिला हुआ है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!