कल से दो दिवसीय भूटान की यात्रा पर पीएम मोदी, Rupay कार्ड करेंगे लॉन्च

Edited By Yaspal,Updated: 16 Aug, 2019 07:22 PM

rupay card will be launched by pm modi on a two day visit to bhutan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिन की भूटान यात्रा पर रवाना होंगे, जहां वह एक कार्यक्रम में भारतीय रूपे काडर् को लांच करेंगे। मोदी भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के निमंत्रण पर भूटान जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय का कहना है कि...

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिन की भूटान यात्रा पर रवाना होंगे, जहां वह एक कार्यक्रम में भारतीय रूपे काडर् को लांच करेंगे। मोदी भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के निमंत्रण पर भूटान जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय का कहना है कि प्रधानमंत्री की यात्रा यह दिखाती है कि भरोसेमंद पड़ोसी के तौर पर भूटान के साथ अपने संबंधों को भारत काफी महत्व देता है। यह यात्रा सरकार की ‘पड़ोसी पहले' की नीति पर आधारित है।
PunjabKesari
सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के बीच इस दौरान कम से कम दस करारों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है और पांच परियोजनाओं का उद्घाटन किया जायेगा। मेंगदेछू पनबिजली परियोजना का भी इसी दौरान उद्घाटन किया जा सकता है। वह एक कार्यक्रम भारतीय रूपे कार्ड को भी वहां लांच करेंगे।
PunjabKesari
इससे पहले रूपे कार्ड सिंगापुर में भी लांच किया जा चुका है। प्रधानमंत्री भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक ग्राउंड स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। मोदी का भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक और भूटान के पूर्व नरेश जिग्मे सिंग्ये वांगचुक से मिलने का कार्यक्रम है। वह प्रधानमंत्री लोतेय शेरिंग के साथ विभिन्न विषयों पर द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
PunjabKesari
प्रधानमंत्री भूटान के रॉयल विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित भी करेंगे। वह राष्ट्रीय स्मारक पर भी जायेंगे। इस बीच थिम्पू से मिली रिपोटरं में कहा गया है कि प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं।       

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!