सबरीमाला मुद्दे ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर असर नहीं डाला : विजयन

Edited By Pardeep,Updated: 25 May, 2019 10:29 PM

sabarimala issue did not affect the results of lok sabha elections vijayan

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एलडीएफ की करारी शिकस्त के पीछे की वजह सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का मुद्दा नहीं है और उन्होंने दावा किया कि कई लोगों ने कांग्रेस के लिए इस उम्मीद से वोट किया...

तिरुवनंपुरमः केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने शनिवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ एलडीएफ की करारी शिकस्त के पीछे की वजह सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश का मुद्दा नहीं है और उन्होंने दावा किया कि कई लोगों ने कांग्रेस के लिए इस उम्मीद से वोट किया कि वह केंद्र में सरकार बनाएगी।
PunjabKesari
राज्य में माकपा के नेतृत्व वाले एलडीएफ के लोकसभा की 20 सीटों में से केवल एक जीतने के बाद मीडिया से पहली बातचीत में मार्क्सवादी नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजे दिखाते हैं कि उन्होंने क्यों अपनी दूसरी सीट के तौर पर केरल में वायनाड को चुना। वह उत्तर प्रदेश में गांधी के पारंपरिक गढ़ अमेठी में उनकी शर्मनाक हार का जिक्र कर रहे थे। न
PunjabKesari
विजयन ने कहा कि उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव में हार गई तो महज इस वजह से वह अपने कामकाज का तौर-तरीका बदलने नहीं जा रहे और उन्हें सरकार से इस्तीफा देने की कोई जरुरत नहीं है।उन्होंने इस बात से इनकार किया यह चुनावी नतीजा उनकी सरकार के खिलाफ है और सबरीमला मुद्दे का इस पर असर पड़ा। विजयन ने कहा कि अगर मुकाबले में भाजपा भी होती तो उसे सबसे ज्यादा फायदा मिलता।

उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर मतदाताओं ने सोचा कि कांग्रेस सत्ता में आएगी और इसलिए उन्होंने उनके लिए मतदान किया। यह लोकसभा चुनाव है ना कि विधानसभा चुनाव, कई लोगों ने कांग्रेस को वोट देने का फैसला किया।'' विजयन ने कहा, ‘‘इसके अलावा, राहुल गांधी की वायनाड से उम्मीदवारी ने भी उन्हें जीतने में काफी मदद की।''

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!