सचिन पायलट ने केंद्र सरकार से उसके 5 साल के कामकाजों पर श्वेतपत्र लाने की मांग की

Edited By Pardeep,Updated: 21 Jan, 2019 12:06 AM

sachin pilot demands central government to bring white paper on his 5 year works

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को केंद्र सरकार से उसके कार्यकाल में देश में उसके द्वारा किए गए कार्यों पर एक श्वेतपत्र लाने की मांग की। पायलट ने यहां मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में देश में किए गए अपने...

जोधपुर: राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने रविवार को केंद्र सरकार से उसके कार्यकाल में देश में उसके द्वारा किए गए कार्यों पर एक श्वेतपत्र लाने की मांग की। पायलट ने यहां मीडिया बातचीत में कहा, ‘‘मोदी सरकार को अपने कार्यकाल में देश में किए गए अपने कार्यों पर एक श्वेतपत्र जारी करना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि इस सरकार ने बस समाज के विभिन्न वर्गों को डराने तथा देश के संवैधानिक संस्थानों को नुकसान पहुंचाने का काम किया किया है। वह यहां यंग प्रेसिडेंट ऑर्गनाईजेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित ‘ टर्निंग द टाईड’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।

जब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पायलट से राज्य की नई सरकार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘(कांग्रेस अध्यक्ष) राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार और जनता के बीच दूरी खत्म होनी चाहिए। अब राज्य में जनता की सरकार है और हमने सभी संबंधित पक्षों के साथ चर्चा कर जनोन्मुखी नीतियां बनाने की दिशा में काम शुरु किया है।’’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों का आर्थिक संकट दूर करने और युवाओं को मौका प्रदान करने के लिए काम शुरु किया है।      

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!