‘सैक्रेड गेम्स’ ने उड़ाई एक भारतीय की नींदें, फोन बजते ही कांप उठता है ये शख्स

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 Aug, 2019 10:22 AM

sacred games disturbed a indian man life

नेटफ्लिक्स पर वैब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ के दूसरे संस्करण के दौरान शारजाह में एक भारतीय का मोबाइल नंबर दिखाए जाने के बाद उसकी रातों की नींद हराम हो रही है क्योंकि उसके फोन की घंटी दुनियाभर से आ रही अवांछित कॉल से बजती रहती है।

दुबई: नेटफ्लिक्स पर वैब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ के दूसरे संस्करण के दौरान शारजाह में एक भारतीय का मोबाइल नंबर दिखाए जाने के बाद उसकी रातों की नींद हराम हो रही है क्योंकि उसके फोन की घंटी दुनियाभर से आ रही अवांछित कॉल से बजती रहती है। एक स्थानीय तेल कंपनी में काम करने वाले केरल निवासी कुन्हाब्दुल्ला (37) का फोन नम्बर 15 अगस्त को दिखाए गए नए संस्करण के पहले एपिसोड में काल्पनिक गैंगस्टर सुलेमान ईसा के नम्बर के रूप में ‘फ्लैश’ हो गया था।

PunjabKesari

कुन्हाब्दुल्ला ने कहा कि भारत, पाकिस्तान, नेपाल, यू.ए.ई. और दुनियाभर से पिछले 3 दिनों से लगातार मुझे फोन पर कॉल आ रहे हैं। मुझे नहीं पता कि क्या हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेरे फोन की घंटी सुनकर मैं परेशान हो जाता हूं। मैं अपना नंबर रद्द करना चाहता हूं।

PunjabKesari

कुन्हाब्दुल्ला ने कहा कि मैंने कभी भी नेटफ्लिक्स पर वैब सीरीज ‘सैक्रेड गेम्स’ का नाम नहीं सुना है। मैं सुबह 8 से शाम 7 बजे तक काम करता हूं। मेरे पास ऐसी चीजों के लिए समय नहीं है। वहीं नेटफ्लिक्स ने कहा कि असुविधा के लिए हमें खेद है। जैसे ही हमें इसके बारे में पता चला हमने समस्या का समाधान किया और उपशीर्षक से फोन नंबर हटा दिया।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!