'शराबी' कैप्टन को रीजनल डायरेक्टर न‍ियुक्त करने का आदेश वापस लिया

Edited By Yaspal,Updated: 30 Apr, 2019 09:34 PM

sakeer  withdrew the order to appoint captain as regional director

सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने शराब पीकर ड्यूटी पर पहुँचने के कारण तीन साल के लिए निलंबित पायलट कैप्टन अरविंद कठपालिया को मंगलवार को पहले क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया और फिर कुछ ही घंटे बाद उनकी नियुक्ति को टाल...

नई दिल्लीः सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया ने शराब पीकर ड्यूटी पर पहुँचने के कारण तीन साल के लिए निलंबित पायलट कैप्टन अरविंद कठपालिया को मंगलवार को पहले क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया और फिर कुछ ही घंटे बाद उनकी नियुक्ति को टाल दिया।

एयर इंडिया की मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में बताया गया कि उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक पंकज कुमार आज रैल को सेवानिवृत्त हो गये और कैप्टन कठपालिया 01 मई से उनका स्थान लेंगे। कठपालिया अभी एयरलाइन में कार्यकारी निदेशक के पद पर हैं। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कार्यकारी निदेशक और क्षेत्रीय निदेशक के पद समतुल्य हैं और इसलिए कठपालिया की नियुक्ति नियमों के दायरे में है।
PunjabKesari
इसके कुछ ही घंटे बाद शाम को एक और अधिसूचना जारी की गयी जिसमें कहा गया कि कठपालिया की नियुक्ति फिलहाल टाल दी गयी है। इसमें कहा गया कि अगले आदेश तक कठपालिया को क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त करने वाली अधिसूचना लंबित रहेगी। पिछले साल 11 नवंबर को एयर इंडिया की नयी दिल्ली-लंदन उड़ान के लिए कठपालिया जब ड्यूटी पर पहुँचे तो उड़ान पूर्व जाँच में ब्रीद एनलाइजर में वह दो बार पॉजिटिव पाये गये।

इसके बाद कार्रवाई करते हुये नागर विमानन महानिदेशालय ने उनका पायलट का लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित कर दिया। उस समय वह एयरलाइन में निदेशक (परिचालन) थे। वह इससे पहले भी कुछ मौकों पर ब्रीद एनलाइजर जाँच में पॉजिटिव पाये जा चुके थे। नागर विमानन मंत्रालय ने 13 नवंबर को कठपालिया को निदेशक (परिचालन) के पद से हटाने का आदेश दिया। इसके एक सप्ताह के भीतर एयर इंडिया में उन्हें कार्यकारी निदेशक बना दिया गया और तब से वह इस पद पर हैं।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!