mahakumb

Maharashtra: समाजवादी पार्टी ने छोड़ा MVA गठबंधन, बाबरी मस्जिद पर शिवसेना-UBT के रुख से जताई नाराजगी

Edited By rajesh kumar,Updated: 07 Dec, 2024 03:30 PM

samajwadi leaves mva alliance upset shiv sena ubt stand babri masjid

महाराष्ट्र में शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी सहयोगी द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाये जाने और संबंधित अखबार के विज्ञापन की सराहना किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को विपक्षी महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन से बाहर निकलने की...

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र में शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे के एक करीबी सहयोगी द्वारा बाबरी मस्जिद ढहाये जाने और संबंधित अखबार के विज्ञापन की सराहना किए जाने के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने शनिवार को विपक्षी महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन से बाहर निकलने की घोषणा की। महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के दो विधायक हैं।

हम एमवीए छोड़ रहे हैं- अबू आजमी
सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आजमी ने कहा, “शिवसेना (उबाठा) द्वारा बाबरी मस्जिद को ढहाये जाने के लिए लोगों को बधाई देते हुए एक अखबार में विज्ञापन दिया गया था। उनके (उद्धव ठाकरे के) सहयोगी ने भी मस्जिद को ढहाये जाने की सराहना करते हुए ‘एक्स' पर पोस्ट किया है।” आजमी ने कहा, “हम एमवीए छोड़ रहे हैं। मैं (समाजवादी पार्टी अध्यक्ष) अखिलेश सिंह यादव से बात कर रहा हूं।” शिवसेना (उबाठा) के विधान पार्षद मिलिंद नार्वेकर ने बाबरी मस्जिद ढहाये जाने की घटना पर पोस्ट किया था, जिसके जवाब में सपा ने यह कदम उठाया।

pic.twitter.com/3nZYC4EK0e — Milind Narvekar (@NarvekarMilind_) December 5, 2024

मुझे उन लोगों पर गर्व, जिन्होंने यह किया- नार्वेकर
नार्वेकर ने मस्जिद ढहाये जाने की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ ही शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का कथन लिखा, “मुझे उन लोगों पर गर्व है जिन्होंने यह किया। ” शिवसेना (उबाठा) सचिव ने पोस्ट में उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और खुद की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। आजमी ने कहा, “अगर एमवीए में कोई भी ऐसी भाषा बोलता है, तो भाजपा और उनके बीच क्या अंतर है? हमें उनके साथ क्यों रहना चाहिए?” 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!