'Bigg Boss OTT 3' की विनर बनी सना मकबूल, रैपर नेजी को हरा अपने नाम की ट्राफी

Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 Aug, 2024 01:08 AM

sana maqbool became the winner of  bigg boss ott 3

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का विनर घोषित हो गया है और यह खिताब सना मकबूल ने जीता है। सना, जिन्होंने शो के शुरुआत से ही कहा था कि उनका लक्ष्य इस शो को जीतना है, आखिरकार उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है।

नेशनल डेस्क : ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का विनर घोषित हो गया है और यह खिताब सना मकबूल ने जीता है। सना, जिन्होंने शो के शुरुआत से ही कहा था कि उनका लक्ष्य इस शो को जीतना है, आखिरकार उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है। सना को शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि मिली है। टॉप 2 में सना के साथ नैजी भी थे, और दोनों के बीच मुकाबला काफी कड़ा था।

शो के दौरान सना ने खुलासा किया था कि अगर वह यह शो नहीं जीततीं, तो उन्हें इस निराशा से उबरने में कई दिन लग जाएंगे और वह डिप्रेशन में चली जाएंगी। इस बयान का घरवालों ने मजाक भी उड़ाया, लेकिन सना ने बताया कि उनके मन की बातें लंबे समय तक बनी रहती हैं। हालांकि, अब वह बेहद खुश हैं क्योंकि उनकी इच्छा पूरी हो गई है।

सोशल मीडिया पर भी सना की जीत की चर्चा शुरू हो गई थी। कई सोशल मीडिया पेजों पर दावा किया जा रहा था कि सना ही इस सीजन की विनर होंगी, जबकि कुछ लोगों का कहना था कि नैजी विजेता बन सकते हैं।

सना मकबूल ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी और इसके बाद उन्होंने अभिनय में कदम रखा। वह टीवी शोज जैसे ‘कितनी मोहब्बत है’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, और ‘विश’ में नजर आ चुकी हैं। इसके अलावा, सना ने सीरीज ‘अर्जुन’ में भी काम किया है। कम ही लोग जानते हैं कि सना ने फेमिना मिस इंडिया में भी अपनी किस्मत आजमाई थी। हालांकि, उन्हें मिस इंडिया का खिताब नहीं मिला, लेकिन उन्होंने मिस ब्यूटीफुल स्माइल का टाइटल जरूर जीता था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!