बिहार के चुनावी मैदान में कूदेगी शिवसेना, संजय राउत बोले- गठबंधन पर जल्द होगी बात

Edited By vasudha,Updated: 13 Oct, 2020 11:15 AM

sanjay raut says shiv sena will contest 40 to 50 seats

शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। शिवसेना नेता संजय राउत नेकहा कि शिवसेना 40 या 50 सीट पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी के साथ गठबंधन की बात नहीं हुई है...

नेशनल डेस्क: शिवसेना ने बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है। शिवसेना नेता संजय राउत नेकहा कि शिवसेना 40 या 50 सीट पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अब तक किसी के साथ गठबंधन की बात नहीं हुई है। 

 

संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अब तक किसी के साथ गठबंधन की बात नहीं चल रही है। अगले हफ्ते मैं पटना जाउंगा, वहां की बहुत सी स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं जिसमें पप्पू यादव जी की पार्टी भी है, अब तक फॉर्मूला तय नहीं हुआ है। 


बता दें कि हाल ही में बिहार से शिवसेना नेताओं की टीम ने जाकर संजय राउत से मुलाकात की। नेताओं ने संजय राउत से बिहार चुनाव में उम्मीदवार उतारने की बात करने के साथ यह भी कहा कि वे हिंदुत्व और भूमिपुत्र के मुद्दे पर मैदान में उतरेंगे। बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिये तीन चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में तीन नवंबर और तीसरे चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 10 नवंबर को होगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!